आज की खबर

रावघाट से जगदलपुर तक 140 किमी नई रेललाइन… नारायणपुर और कोंडागांव से होकर गुजरेगी… साढ़े 3 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट, सीएम साय ने जताया आभार

बस्तर के रेलवे लाइन के जरिए शेष छत्तीसगढ़ से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। रेल मंत्रालय ने रावघाट से जगदलपुर के बीच 140 किमी की नई रेललाइन को मंजूरी दे दी है। इस रेललाइन पर 3513 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह रावघाट से नारायणपुर और कोंडागांव होती हुई मौजूदा हाईवे के आसपास से जगदलपुर पहुंचेगी। इस रेलवे लाइन से कोंडागांव और नारायणपुर जैसे पिछड़े जिलों को पहली बार रेल मानचित्र पर स्थान मिलेगा। नई रेल लाइन बस्तर की सुंदर वादियों और ऐतिहासिक स्थलों से गुजरेगी। सीएम विष्णुदेव साय ने इस नई रेल लाइन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

खास बात यह है कि इस रेललाइन का निर्माण शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। वजह ये है कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा हो चुका है। इससे कोई बाधा बची नहीं है। सीएम साय ने कहा कि नई रेललाइन बस्तर के लिए केवल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क नहीं, बल्कि एक नई जीवनरेखा साबित होगी। यह जहां से गुजरेगी, वहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन के बेहतर अवसरों से जोड़ेगा। इससे कोंडागांव और नारायणपुर जैसे वे जिले जो तुलनात्मक रूप से आज भी विकास की मुख्य धारा से दूर हैं, अब राष्ट्रीय विकास की धारा से सीधे जुड़ेंगे। इसकी नक्सलवाद के उन्मूलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सीएम ने यह भी कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मंशा के अनुरूप अब बस्तर में नक्सलवाद नहीं, केवल विकास का युग चलेगा। यह रेललाइन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासन की निर्णायक और सकारात्मक उपस्थिति को और सशक्त बनाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button