आज की खबर

छत्तीसगढ़ में सालभर में बनेंगे साढ़े 11 लाख पीएम आवास… मोदी सरकार ने 3 लाख और मकान दिए… सीएम साय ने मंत्री शिवराज का जताया आभार

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग के नगपुरा में घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ को 3 लाख 3 हजार पीएम आवास और दिए जाएंगे। केवल 24 घंटे के भीतर, यानी शनिवार को केंद्र सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौहान के मंत्रालय ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र भेजकर इसकी पुष्टि की और इस साल के पीएम आवास के लक्ष्य को साढ़े 8 लाख से बढ़ाकर 11 लाख 65 हजार मकान कर दिया है। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के आवासहीनों के हित में लिए गए इस फैसले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ  मंत्री शिवराज के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मंत्री शिवराज ने सीएम साय को भेजी चिट्ठी में बताया कि 9 अगस्त 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवास की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दो करोड़ अतिरिक्त आवासों के निर्माण की योजना को मार्च 2029 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024 -25 में सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 आधारित स्थाई प्रतीक्षा सूची और आवास प्लस 2018 सर्वेक्षण सूची से छत्तीसगढ़ को 8,61 931 घरों का लक्ष्य आवंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024 -25 के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए अंतिम आवास प्लस 2018 सर्वेक्षण सूची से 3,03,384 घरों के अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सभी के लिए आवास की भारत सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री शिवराज ने पत्छर में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को 2024 में अब 11,65 315 घरों का समग्र लक्ष्य आवंटित किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button