शासन

सीएम साय ने नया रायपुर निवास पर शुरू किया कामकाज… कहा- यह छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों का निवास

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय परिवार ने नया रायपुर में नए सीएम हाउस में गृह प्रवेश करने के बाद गुरुवार यानी अष्टमी को वहां से कामकाज शुरू कर दिया है। नए सीएम हाउस से काम की शुरुआत करते हुए सीएम साय ने कहा कि यह निवास छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का निवास है। इसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले रहेंगे। नया रायपुर के सीएम हाउस में तमाम तकनीकी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जनदर्शन समेत सीएम साय के जनहित के सभी आयोजन जल्दी ही नए सीएम हाउस में शुरू हो जाएंगे।

सीएम साय और परिवार हर त्योहार को सीएम हाउस में पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करता है। इसमें बड़ी संख्या में राजनीतिक तथा अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहते हैं। हाल में सीएम हाउस में तीजा-पोरा और गणेश स्थापना पर्व शानदार तरीके से मनाया गया है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों का सिलसिला भी नया रायपुर के सीएम हाउस में जारी रहेगा। सीएम साय के सचिव आईएएस पी दयानंद तथा आईपीएस राहुल भगत नए सीएम हाउस में होने वाले सारे सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर को मानीटर कर रहे हैं। सीएम हाउस के अधिकारियों का प्रयास है कि मुख्यमंत्री निवास में आने वाले प्रदेश के हर व्यक्ति को अधिक से अधिक सुविधा दी जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button