राजेश मूणत के प्रयास से पश्चिम विधानसभा को एक और सड़क… शुक्रवारी से स्टेशन तक 27 करोड़ से फोरलेन… सीएम साय, मंत्री साव का जताया आभार
रायपुर पश्चिम के फिर चमकाने में जुटे पूर्व मंत्री तथा दिग्गज भाजपा नेता राजेश मूणत के प्रयासों पर सीएम विष्णुदेव साय ने मुहर लगाते हुए गुढ़ियारी को एक और फोरलेन सड़क प्रदान कर दी है। यह सड़क शुक्रवारी से शुरू होकर प्लेटफार्म-5 स्थित रेलवे फाटक को जोड़ेगी तथा पूरी तरह फोरलेन होगी। अभी यह सड़क कई जगह बेहद संकरी है। लगभग पौन किमी की इस सड़क के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 26.52 करोेड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी है। सड़क निर्माण की मंजूरी और फंड मंजूर करने के लिए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सीएम विष्णुदेव साय तथा डिप्टी सीएम अरुण साव के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम क्षेत्र में सीएम साय के नेतृत्व में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत करने के प्रयास जारी रहेंगे।
रायपुर पश्चिम के विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत को इस विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का बड़ा और मजबूत इंफ्रास्ट्र्क्चर विकसित करने के लिए माना जाता है। रायपुर पश्चिम से गुजरनेवाली अन्य सड़कों के चौड़ीकरण तथा फ्लाईओवर्स का निर्माण मूणत के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हुआ है। जहां तक शुक्रवारी से स्टेशन तक करीब 0.78 किमी के नए फोरलेन का सवाल है, राज्य शासन ने शासन राज्य शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि इस सड़क के निर्माण का टेंडर जारी करने से पहले सक्षम अधिकारी से तकनीकी स्वीकृति ली जाए। इस सड़क पर पुल-पुलिया बनानी हो तो उसका ड्राइंग-डिजाइन भी फाइनल करवा लिया जाए। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भूअर्जन करना होगा। प्रस्ताव के अनुसार भूअर्जन की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है।
मूणत ने शासन को भेजा था इसका प्रस्ताव
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गुढ़ियारी समेत समूचे रायपुर पश्चिम की फ्री तथा क्लीयर एंट्री के लिए इस सड़क का प्रस्ताव तैयार करवाया था। यह सड़क केवल स्टेशन ही नहीं, बल्कि गुढ़ियारी को स्टेशन इलाके से जोड़नेवाली महत्वपूर्ण सड़क भी है। यह कई जगह संकरी है, इसलिए ट्रैफिक में दिक्कतें होती हैं। विशेषज्ञों तथा शुक्रवारी इलाके के लोगों से लंबे विचार-विमर्श के बाद मूणत ने प्रस्ताव में सभी सुझावों को शामिल किया था। उन्होंने इस बारे में सीएम विष्णुदेव साय से आग्रह किया था और उन्हें जानकारी दी थी कि किस तरह यह सड़क पूरे गुढ़ियारी तथा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश इलाके के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन की बेहद महत्वपूर्ण एंट्री हो सकती है। इस आधार पर सीएम साय ने पहल कर न केवल इस सड़क की वित्त विभाग के मंजूरी दिलवाई, बल्कि पीडब्लूडी महकमे ने इसके निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने द स्तंभ से चर्चा करते हुए दोहराया कि वे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए कृत संकल्पित हैं तथा यह कोशिश जारी रखेंगे।