आज की खबर
हम चैम्पियंस के चैंपियन
चैम्पियंस ट्रॉफी 12 साल बाद फिर टीम इंडिया की, रायपुर में जश्न-आतिशबाजी

टीम इंडिया ने पिछले 10 महीने में दूसरी बार दुनिया को दिखा दिया कि क्रिकेट की दुनिया के विश्वविजेता हम ही हैं। रोहित शर्मा की टीम ने दुबई में न्यूज़ीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी में हराकर ऐसी ख़ुशी दी की रात में पूरा देश जश्न में डूब गया। टीम इंडिया ने 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। रविवार को ठीक 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास दोहरा दिया।
बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को 251 रन का लक्ष्य दिया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली के जल्दी जल्दी पवेलियन लौटने के बावजूद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी संभाली। हालांकि दोनों अच्छा स्कोर कर आउट हुए लेकिन टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। के एल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को चैंपियन बना दिया।