आज की खबर

राजधानी के कई तालाबों का पानी तूफानी वेग से बाहर… रात की बारिश में महाराजबंध चेन के तालाबों से फूटी धार… देखिए तस्वीर

शुक्रवार की रात से शनिवार को सुबह तक हुई बारिश ने शहर के चार दर्जन में से ज्यादातर तालाबों को इस तरह लबालब किया है कि पानी ओवरफ्लो होकर बाहर आने लगा है। विशाल महाराजबंध तालाब समेत इसके इर्द-गिर्द के अधिकांश तालाब किसी न किसी ओर से ओवरफ्लो हो गए हैं। महाराजबंध तालाब का पानी प्रोफेसर कालोनी की ओर जाने वाली सड़क पर कई जगह ओवरफ्लो होकर तेजी से बह रहा है। इसी तरह, प्रोफेसर कालोनी में शक्तिमाता मंदिर से लगा तालाब झरने की तरह बहने लगा है और पानी कालोनी की ओर आ गया है। बरसाती पानी से ड्रैनेज जाम होने के कारण वाटर लागिंग होती है, लेकिन अभी से तालाबों का ओवरफ्लो होना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि अगर वहां पानी रोकने के इंतजाम नहीं हुए और तेज बारिश हुई तो कई तालाब अपने आसपास कहर बरपा सकते हैं।

राजधानी रायपुर में कल रातभर की बारिश ने उन सभी निचले इलाकों को लबालब कर दिया है, जो पिछले दो-तीन दशक से डूब रहे हैं। शहर सरकार चाहे ट्रिपल इंजन हो या कांग्रेस की, यह समस्या कभी दूर नहीं हुई। मठपुरैना इलाके में कई जगह घरों में पानी घुसने से नाराज लोगों ने सुबह सड़क जाम कर दी थी। आसपास के इलाकों में अब भी सैकड़ों घरों के सामने सड़क पर घुटनों तक पानी भरा है। सावन की पहली झड़ी में यह स्थिति है, जबकि रायपुर में अभी एक माह की धुआंधार बारिश बची है। जो तालाब ओवरफ्लो हुए हैं, वहां जाकर समझा जा सकता है कि सुबह से बारिश बंद होने के बाद भी जिस रफ्तार से अब तक पानी निकल रहा है, रात में फिर बारिश हो गई तो इन तालाबों से निकलनेवाले पानी का वेग संभाले नहीं संभलने वाला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button