आज की खबर

रायपुर दक्षिण में धीमे-धीमे वोटिंग… दोपहर 1 बजे तक 28 प्रतिशत वोट… हालांकि अभी भी बचे हैं 4 घंटे

छत्तीसगढ़ की एकमात्रा उपचुनावी सीट रायपुर दक्षिण में पिछले 15 दिन से भाजपा और कांग्रेस में जबर्दस्त घमासान जरूर दिखाई दिया, लेकिन घमासान वोटिंग अब तक नहीं हुई है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है और दोपहर 1 बजे तक 28 फीसदी वोट डाले गए हैं। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 11 घंटे हैं, जिनमें शुरुआती 6 घंटे में 28 फीसदी वोट पड़े हैं। इस तरह, वोटिंग में अब कुल 5 घंटे और इस खबर के आपके पास पहुंचने तक 4 घंटे ही बाकी रहेंगे।

द स्तंभ ने रायपुर दक्षिण के आधा दर्जन से ज्यादा मतदान केंद्रों का जायजा लिया है। हर बूथ में मतदाताओं की अच्छी संख्या है, लेकिन गहमागहमी या खींचातानी जैसे हालात नजर नहीं आए हैं। चौकस सुरक्षा इंतजाम के बीच आराम से वोटिंग हो रही है। संभवतः इसीलिए मतदान का प्रतिशत अभी कम है। वोटरों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है, मतदान धीमा है इसलिए राजनीतिक दलों में भी थोड़ी बेचैनी है। हालांकि भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों के फील्ड पर मौजूद नेताओं के दावों पर यकीन किया जाए, तो उनके मुताबिक शाम 6 बजे तक 65 फीसदी से ज्यादा मतदान की उम्मीद है। फिलहाल वोटिंग की रफ्तार भी इस आंकड़े की तरफ इशारा नहीं कर रही है। जानकारों का कहना है कि हो सकता है, दोपहर 3 बजे के  बााद मतदान की रफ्तार बढ़े। हालांकि फाइनल आंकड़ों के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते। कितना मतदान हुआ, इसके वास्तविक आंकड़े बुधवार रात ही पता चलेंगे। चलते-चलते बता दें कि दोनों ही दलों के प्रत्याशी यानी भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा अपने-अपने बूथ पर मतदान कर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button