दुबई में विराट भारत… रायपुर में जश्न

क्रिकेट में भारत ने एक बार फिर दुनिया पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने दुबई में चैम्पियन्स ट्राफी में पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की है। विराट कोहली और टीम इंडिया के इस धमाकेदार प्रदर्शन ने राजधानी रायपुर में दिनभर के सूनेपन के बाद में रात में उत्सव हो गया। शहरभर से युवा जयस्तंभ चौक समेत चौक-चौराहों पर इकट्ठा हुए और आधी रात तक जश्न मनाया जाता रहा। इस जश्न में युवा ही नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोग शामिल हुए। सैकड़ों कारों और दोपहिया पर पूरे शहर में लोग तिरंगा झंडा लहराते तथा राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए बेहद रोमांचित नजर आए। इस दौरान राष्ट्रभक्ति और विजय गीतों ने भी समां बांध दिया।
एक रोचक जानकारी यह भी है कि विराट कोहली की बल्लेबाजी की वजह से भारत जब जीत की ओर आगे बढ़ रहा था, तब देश-दुनिया में करीब 57 करोड़ टेलीविजन, टैब और फोन्स पर यह मैच लाइव चल रहा था। यह मैच पूरे छत्तीसगढ़ ने देखा, इसलिए सिर्फ यही बता दें कि पाकिस्तान ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया और तीन गेंद पहले ही 241 रन पर समेट दिया। भारत ने रन चेज शुरू किया, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की, पर पहले रोहित और फिर शुभमन हाफ सेंचुरी से चूकते हुए आउट हुए। इसके बाद विराट ने गेम संभाला और जबर्दस्त बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने उनका अच्छी तरह साथ दिया। विराट की जबर्दस्त बल्लेबाजी की वजह से तकरीबन 30 ओवर के खेल के बाद ही साफ हो गया कि पाकिस्तान की टीम दूर-दूर तक टक्कर में नहीं है और ओवर पूरा होने से पहले ही भारत ने शानदार जीत दर्ज की। रविवार के मैच में भारत ने क्रिकेट की हर विधा यानी गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी, सभी में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की और बता दिया कि टीम इंडिया चैंपियन्स ट्राफी की सबसे बड़ी दावेदार है।