आज की खबर

वीआईपी रोड वन-वे, सिर्फ एयरपोर्ट और नया रायपुर जाने के लिए… वापसी सर्विस रोड से करनी होगी, वरना चालान

रायपुर से एयरपोर्ट या नया रायपुर जाने-आने वालों के लिए बड़ी खबर ये है कि यह सड़क वन-वे कर दी गई हैं। रायपुर पुलिस ने वीआईपी रोड का मध्य मार्ग वन-वे किया है, जिसका उपयोग केवल माना विमानतल जाने के लिए ही किया जा सकेगा। जो लोग नया रायपुर/ एयरपोर्ट से वीआईपी रोड से वापस आना चाहेंगे, उन्हें अब सर्विस रोड का इस्तेमाल करना होगा। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कहा कि वन-वे का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और इसकी कैमरा से निगरानी होगी तथा ई-चालान तुरंत भेज दिया जाएगा।

व्हीआईपी रोड में तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन से लगातार सड़क हादसें हो रहे है। विगत 20 माह में ही माना एवं तेलीबांधा पुलिस थाने में दर्ज प्रकरणों के आधार पर 55 दुर्घटना में 16 लोगों की मौत व 59 लोग घायल हुए है। माना विमानतल समय पर पहुँचने की आपाधापी में तेज गाड़ियॉ चलने से अनियंत्रित होकर दुर्घटना का कारण बन रहा है।

उल्लेखनीय है कि माना विमानतल जाने वाले व्हीआईपी मार्ग में श्रीराम मंदिर के सामने से नवा रायपुर विमानतल प्रवेश मार्ग तक 03 मार्ग है जिसमें एक मध्य मार्ग एवं दोनों ओर एक-एक सर्विस रोड बनाया गया है। माना विमानतल जाने वाले के लिए मध्य मार्ग तथा व्हीआइपी रोड के दोनों ओर होटल, मैरिज पैलेस एवं अन्य संस्थानों में आवागमन करने वालों के लिए सर्विस रोड दिया गया है। माना विमानतल, होटल, मैरिज पैलेस एवं अन्य संस्थानों, ग्रामों से शहर की ओर आने के लिए लोग मध्य मार्ग का उपयोग करते है जिससे मध्य मार्ग का यातायात दबाव बढ़ गया है और ओवरटेक करने की हड़बड़ी में सड़क दुर्घटनाए घटित हुई है।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय*- दिनांक 10.09.2025 को कलेक्टर रायपुर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी मार्ग के मध्य मार्ग को माना विमानतल जाने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए आरक्षित कर वन-वे घोषित करने तथा अन्य वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया था। निर्णय के उपरांत नगर निगम, परिवहन एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने व्हीआईपी रोड का निरीक्षण किया। सोमवार दिनांक 22.09.2025 से व्हीआईपी मार्ग के मध्य मार्ग को एकांकी मार्ग किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button