आम चुनाव

वीरप्पा मोइली ने पूछा- छत्तीसगढ़ में पार्टी के कई अच्छे नेता हैं…फिर चुनाव कैसे हारे

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंची, राजीव भवन की बैठक में पायलट के साथ भूपेश-बैज भी

लोकसभा चुनावों में 10 के मुकाबले 1 से हुई हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने समीक्षा शुरू कर दी है। कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली के साथ सचिन पायलट ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से बैठक शुरू की, जो देर तक चली। बैठक में पूर्व सीएम तथा राजनांदगांव लोकसभा से पराजित प्रत्याशी भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत रायपुर और दुर्ग संभाग के तकरीबन सभी कांग्रेस नेता मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक वीरप्पा मोइली ने ये कहकर बैठक की शुरुआत की कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई बड़े तथा प्रभावशाली नेता हैं। देखना है कि इसके बावजूद ऐसे नतीजे कैसे आए। हालांकि छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने यह कहकर बात संभालने की कोशिश की कि छत्तीसगढ़ में हारे जरूर, लेकिन कांग्रेस के वोट शेयर में कोई कमी नहीं आई है।

बैठक से कई तरह की बातें निकलकर आ रही हैं, लेकिन इनकी पुष्टि करने के लिए कोई तैयार नहीं है। लेकिन एक बात स्पष्ट की गई है कि वीरप्पा मोइली 1 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। इस दौरान वे सभी लोकसभा सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों तथा प्रदेश कांग्रेस के चार-पांच वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन बात भी कर सकते हैं। वे शनिवार को सुबह बिलासपुर जाएंगे और वहां राजीव भवन में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के प्रत्याशियों तथा सभी प्रमुख नेताओं के साथ मंथन करेंगे। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से चुनाव जीतने वाली एकमात्र सांसद ज्योत्सना महंत के पति तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत भी इस बैठक में रहेंगे। संसद सत्र स्थगित होने की वजह से ज्योत्सना महंत भी आ सकती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button