आज की खबर

छत्तीसगढ़ में यूएस-रशियन अफसरों ने दिखाई रुचि… सीएम साय से मुंबई इन्वेस्टर्स मीट में चर्चा… उद्योगपतियों से 6 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले

मुंबई से छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर यह आई है कि मुंबई इन्वेस्टर्स में अमेरिकी काउंसल जनरल माइक हैंकी और रशियन काउंसल जनरल इवान फेटिसोव से सीएम विष्णुदेव साय की मुलाकात हुई है। वाणिज्य दूतावासों ने इन काउंसल जनरल्स ने सीएम साय से बातचीत ममें छत्तीसगढ़ के कारोबारी माहौल को अच्छा बताया है। मुलाकात के दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन के अलावा छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत तथा उद्योग सचिव रजत कुमार भी थे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों की एम्बेसी के इन अफसरों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है। सीएम साय ने इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दी गई सहूलियतों का जिक्र किया, इसके बाद तकरीबन 6 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव भी आए हैं। सीएम ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के कारण अब तक छत्तीसगढ़ को लगभग 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
पिछले कुछ अरसे में रायपुर, दिल्ली और मुंबई में इन्वेस्टर्स कनेक्ट समिट हुई हैं। सीएम साय ने मुंबई मीट में प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद किया है। वे लगातार कह रहे हैं कि नई उद्योग नीति के जरिए हमने निवेशकों के लिए रेड कारपेट बिछाया है। निवेशकों को हर संभव मदद भी देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 6 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। सीएम साय ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि  निवेशकों की पसंदीदा नीति बनाने के लिये हमने “न्यूनतम शासन-अधिकतम प्रोत्साहन” की नीति अपनाई है। एनओसी की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। सिंगल विंडो सिस्टम से क्लियरेंस हो रहे हैं। नई नीति में 1 हजार करोड़ रुपए अथवा एक हजार लोगों को रोजगार देने वाले उद्योगों को बी-स्पोक नीति का अवसर प्रदान किया गया है। इस नीति में 30 से 50 प्रतिशत तक एवं 200 से 450 करोड़ रुपए तक स्थायी पूंजी निवेश का प्रावधान किया गया है। 5 से 12 वर्ष तक नेट एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, रोजगार एवं ईपीएफ प्रतिपूर्ति तथा प्रशिक्षण व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए आकर्षक प्रावधान किये गये हैं।
एआई, रोबोटिक्स, ग्रीन एनर्जी में खास प्रावधान
सीएम ने बताया छत्तीसगढ़ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए क्षेत्रों के लिए आकर्षक प्रावधान रखे हैं। नवा रायपुर में डेटा सेंटर भी आरंभ कर रहे हैं और इसे आईटी हब के रूप में विकसित कर रहे हैं। यहां आईटी कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है। नवा रायपुर आधुनिक सुविधापूर्ण और व्यवस्थित शहर है, साथ ही ग्रीनफील्ड भी हैं। यहां इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, फार्मा, टैक्सटाइल, फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में भी विशेष रियायत दी गई है। नवा रायपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क भी स्थापित कर रहे हैं जो सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल पार्क होगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button