शासन

यूएस अग्रवाल रायपुर निगम के अपर आयुक्त, कैलाश वर्मा एनआरडीए प्रबंधन, शैलाभ को सारंगढ़ से हटाकर मंत्रालय भेजा

छत्तीसगढ़ शासन ने बुधवार की शाम दर्जनभर अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टरों समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के डेढ़ दर्जन अफसरों के तबादले किए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर में पदस्थ अपर कलेक्टर यूएस अग्रवाल को रायपुर नगर निगम का अपर कमिश्नर बनाकर भेजा गया है। इसी तरह, सरकार बदलने के बाद परिवहन विभाग से दुर्ग में अपर कलेक्टर बनाए गए शैलाभ साहू को मंत्रालय में उपसचिव पदस्थ कर दिया गया है। इसी तरह, बीजापुर में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा एनआरडीए लाए गए हैं।

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की पदस्थापना मुख्यमंत्री के समन्वय के बाद की गई है। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि अभी तबादलों पर बैन है और ये सीएम के समन्वय से ही किए जा सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर शैलाभ साहू को हटाकर मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ कर दिया गया है। शैलाभ रमन सरकार में दो साल और भूपेश सरकार में पांच साल परिवहन विभाग में थे। जांजगीर चांपा की अपर कलेक्टर लवीना पांडेय भी मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ की गई हैं। रेरा की रजिस्ट्रार यामिनी पांडे गुप्ता को ज्वाइंट डायरेक्टर-स्पोर्ट्स बनाया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर में पदस्थ उमाशंकर अग्रवाल को रायपुर नगर निगम के अपर कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर पदुमलाल यादव को सरगुजा में डिप्टी कमिश्नर बनाकर भेजा गया है। संयुक्त कलेक्टरों में उमेश पटेल को राजनांदगांव से अवर सचिव मंत्रालय, अरुण शर्मा को कांकेर से रजिस्ट्रार रेरा, सुनील शर्मा को बस्तर से ठाकरे विवि में कुलसचिव, सुश्री सुमन राज को रायपुर से खैरागढ़, प्रदीप वैद्य को सूरजपुर से कांकेर, कैलाश वर्मा को बीजापुर से एनआरडीए, शीतल बंसल को बालोद से राजनांदगांव में पदस्थ किया गया है। डिप्टी कलेक्टरों में बहादुर सिंह मरकाम को मनेंद्रगढ़ से धमतरी, हितेश पिस्दा को गरियाबंद से दुर्ग, तरुणा साहू को बालोद से मंत्रालय, रानू मैथ्यूज को एनआरडीए से कांकेर, रश्मि वर्मा को जीएडी से प्रशासन अकादमी, अरविंद शर्मा को भू-अभिलेख नवा रायपुर और महेश शर्मा को रायगढ़ से हटाकर बिलासपुर में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button