प्रदेश में टली दो बड़ी वारदातें…सीएम साय ने आईजी अमरेश, एसएसपी संतोष समेत रायपुर पुलिस को सराहा
लारेंस बिश्नोई-अमन साहू गैंग के चार शूटरों की गिरफ्तारी तथा रायपुर और रायपुर में दो शूटआउट की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ रायपुर क्राइम ब्रांच और पूरे जिले की पुलिस की सराहना की है। सीएम साय ने द स्तंभ से कहा कि छत्तीसगढ़ के दो बड़े कारोबारियों को मारने आए अंतरराष्ट्रीय गैंग के 4 शूटर को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस ने बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। जिससे प्रदेश में होने वाली बड़ी अनहोनी टल गई। सीएम साय ने कहा- हम बधाई देना चाहेंगे हमारे पुलिस जवानों को, जिन्होंने एक बड़ी साजिश का ठीक समय पर पर्दाफाश किया और अनहोनी वारदातें टल गईं। उन्होंने आईजी-एसएसपी और रायपुर पुलिस जवानों की पीठ थपथपाई, साथ में यह भी कहा कि जब से प्रदेश में हमारी सरकार आई है, तब से सब कुछ ठीक चल रहा है।