न्यूज रील…छत्तीसगढ़ में विजन-2047 पर काम तेजः ई-वे बिल की छूट खत्मः सेरीखेड़ी लूट के आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के आला अफसरों तथा विशेषज्ञों ने छत्तीसगढ़ विजन-2047 अमृतकाल डाक्यूमेंट पर विचार-मंथन तेज कर दिया है। सोमवार को विजन-2047 के लिए बनाई गई स्टेयरिंग कमेटी की दूसरी बैठक हुई। इस बैठक के अध्यक्ष राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष तथा रिटायर्ड आईएएस अजय सिंह थे, जबकि सहअध्यक्षता सीएस अमिताभ जैन ने की। इस बैठक में काफी संख्या में अफसर शामिल हुए, जिन्होंने विजय डाक्यूमेंट पर विस्तार से बात की। इस दौरान एसीएस सुब्रत साहू, एसीएस मनोज पिंगुआ और एसीएस ऋचा शर्मा के अलावा सीएम के सचिव आईएएस पी दयानंद व आईएएस एस बसवराजू भी मौजूद थे। इनके अलावा बैठक में सभी विभागों के भारसाधक सचिव, एचओडी, नीति आयोग के सलाहकार तथा अन्य पदाधिकारी भी थे। बैठक में विभागों के आला अफसरों से कहा गया कि विजन डाक्यूमेंट बनाने का काम तेज किया जाए।
50 हजार के सामान परिवहन पर ई-वे बिल जरूरी
राज्य शासन ने ई-वे बिल में दी गई छूट को समाप्त कर दिया है और यह फैसला 24 मई से लागू भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ के राजपत्र में इसका प्रकाशन किया गया है। जीएसटी वकीलों के मुताबिक छूट खत्म होने का मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ में 50 हजार रुपए से अधिक के किसी भी सामान का परिवहन करना हो, तो अब ई-वे बिल जनरेट करना होगा। इससे पहले तक राज्य में 15 वस्तुओं को छोड़कर बाकी में, तथा एक जिले के भीतर माल परिवहन के लिए ई-वे बिल जनरेट करने की जरूरत नहीं थी। इस बारे में जीएसटी अफसरों का कहना है कि इस छूट का दुरुपयोग किया जा रहा था और कर अपवंचन हो रहा था, इसलिए इसे खत्म किया।
सेरीखेड़ी में नेशनल हाईवे पर लूट, आमापारा के युवक फंसे
नेशनल हाईवे पर रात करीब साढ़े 12 बजे सेरीखेड़ी के पास दो बाइक सवार युवकों ने किनारे खड़े एक ट्रक के ड्राइवर को चाकू दिखाकर नगदी तथा मोबाइल फोन वगैरल लूट लिए। इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंदिरहसौद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और कुछ घंटे में वारदात करनेवालों का पता चल गया। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने आमापारा के दो युवकों शिवा बघेल और गोलू बघेल को दबोचा। दोनों के पास वारदात में इस्तेमाल चाकू, लूटे गए 3 हजार रुपए तथा मोबाइल फोन भी बरामदग कर लिए गए। वारदात में इस्तेमाल दो बाइक भी सीज की गई है।
गेमिंग जोन रीबाउंस और पूनो में पहुंचा निगम का दस्ता
सार्वजनिक संस्थानों तथा परिसरों में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए फायरब्रिगेड-इमरजेंसी फोर्स के निर्देश पर रायपुर में ऐसे संस्थानों की जांच नगर निगम ने तेज की है, जहां लोग जुटते हैं। सोमवार को जोन-9 की नगर निवेश टीमों ने गेमिंग जोन पूनो और रीबाउंस में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच की। दोनों ही संस्थानों के प्रबंधन को फायर सेफ्टी के जरूरी नियमों से अवगत कराया तथा कहा कि अगर उपकरण अपटूडेट नहीं मिले तो नगर निगम नियमानुसार कार्रवाई करेगा।