आज की खबर

छत्तीसगढ़ विधानसभा : राज्यपाल के अभिभाषण में ट्रिपल इंजन का ज़िक्र और विपक्ष की टोकाटोकी… दोपहर में नए विधानसभा परिसर में सीएम साय करेंगे निर्माण की समीक्षा

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो गया। अभी राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है। इससे पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस वक्त राज्यपाल रमेन डेका अपने अभिभाषण में साय सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख का रहे हैं। बीच बीच में विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी जारी है। अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों के उल्लेख पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल की टिप्पणी आई कि ये सब हमारी सरकार की उपलब्धियां हैं। अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

इससे पहले, विधानसभा स्थित अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम साय ने कहा कि नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता के आभारी हैं। हमारी सरकार शहरों के समुचित विकास हेतु पूर्ण संकल्पित है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का बजट भी जनकल्याणकारी और सर्व समावेशी बजट होगा। सीएम दोपहर डेढ़ बजे विधानसभा से रवाना होंगे।शाम करीब 4 बजे वे नए निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में होने वाले मंथन में शामिल रहेंगे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button