ज़ब्त इतना तो यूज़ कितना… रायपुर में एक करोड़ का गांजा ढाई माह में पकड़ा पुलिस ने… एसएसपी डा. लाल उमेद ने हाई टेम्प्रेचर भट्ठी में जलाया

छत्तीसगढ़, खासकर रायपुर जिले में पुलिस किस तादाद में गांजा पकड़ रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग ढाई माह पहले जिले के अलग-अलग थानों का सारा जब्त गांजा नष्ट कर दिया गया था और उसके बाद से अब तक 5 क्विंटल से ज्यादा गांजा फिर पकड़ लिया गया है। पूरे गांजे को पुलिस ने फिर एक जगह इकट्ठा किया और गाड़ियों में भरकर सिलतरा के एक पॉवर प्लांट में पहुंचाया। वहां एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह और अफसरों ने हाई टेम्परेचर भट्ठी में डालकर राख कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस समय रायपुर में गाँजे का बाज़ार मूल्य 15 से 20 हज़ार रुपए किलो तक है। इस तरह, शुक्रवार को लगभग एक करोड़ रुपए का गांजा नष्ट कर दिया गया।
अफसरों ने बताया कि रायपुर के विभिन्न थानों के एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ, खासकर गांजे को नियमानुसार नष्ट किया गया। नष्ट करने की कार्रवाई का एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के अनुरूप की गई। इस कार्यवाही में एसएसपी लाल उमेद सिंह (अध्यक्ष), एएसपी कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी राजेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में की गई। इस दौरान रायपुर के 58 एनडीपीएस प्रकरण में कुल 480.536 किलोग्राम गांजा एवं दो और मामलो में गांजा-डोडा 18.700 किलोग्राम यानी कुल 60 प्रकरणों में 499.236 किलोग्राम गांजा और थोड़ा डोडा जलाया गया। इसे भट्ठी में इसलिए जलाया जाता है, ताकि नशीला धुआँ हवा में न फैले।