मौसम बिगड़ा, नागपुर में अंधड़-बारिश से 4 फ्लाइट डायवर्ट होकर आईं रायपुर… यहां भी अंधड़-बौछारें लेकिन माना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

छत्तीसगढ़ से विदर्भ तक ऊपरी हवा में चक्रवात के असर से बुधवार की शाम मौसम बिगड़ गया है। दिनभर तेज धूप के बाद रायपुर से नागपुर तक शाम को बादल आए और अंधड़ चल रहे हैं। रायपुर में शाम करीब 7 बजे से शुरू हुआ अंधड़ अब तक चल रहा है। प्रदेशभर से ऐसे ही मौसम की सूचना आ रही है। खास खबर ये है कि यहां सिर्फ अंधड़ है, नागपुर में आंधी के साथ तेज बारिश भी है। हालात ये हैं कि वहां से शाम की सारी फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई हैं। चार फ्लाइट को रायपुर भेजा गया है। रायपुर में भी अंधड़ है, लेकिन हालात नागपुर से बेहतर हैं। यात्रियों से पता चला है कि नागपुर से आए विमानों की यहां सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। वहां मौसम ठीक होने के बाद फ्लाइट्स को एक-दो घंटे में रायपुर से वापस भेजा जाएगा।
राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्से में चार-पांच दिन से गर्मी बढ़ गई थी और दिन में धूप से बेचैनी महसूस हो रही थी। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में बुधवार और गुरुवार को अंधड़ के साथ कहीं-कहीं बौछारों के आसार भी जताए थे। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ और सीमावर्ती राज्यों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने की भविष्णवाणी की थी। यह सही रही है। छत्तीसगढ़ से लगे विदर्भ में मौसम के बदलाव का असर ज्यादा है। नागपुर में शाम से अंधड़ के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसीलिए चार फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। इधर, राजधानी रायपुर में हवा की रफ्तार शाम 7 बजे से ही बढ़ने लगी थी। रुक-रुककर तेज हवा के झोंके आ रहे थे। रात करीब 9 बजे से अंधड़ जैसे इन झोंकों में ठंडक भी महसूस होने लगी। बादल घने होकर गरज भी रहे हैं और बारिश के हालात बन गए हैं। फिर बता दें कि मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए हैं।