तेलीबांधा चौक के पास ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी… युवती पहियों में आ गई, मौके पर ही मौत… रायपुर का ट्रक जब्त, ड्राइवर भी अरेस्ट
राजधानी रायपुर में तेलीबांधा चौक के पास शुक्रवार को दोपहर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने स्कूटी को इस तरह टक्कर मारी कि युवती सामने के पहियों में आ गई। ट्रक का पहिया उसके सिर के एक हिस्से से गुजरा और युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि एल तान्या रेड्डी (27) वीआईपी रोड स्थित गोल्डन स्काई अपार्टमेंट में रहने वाली थी। वह तेलीबांधा चौक के पास शहर जाने के लिए मुड़ने लगी। इसी बीच, उसी दिशा से पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी। युवती को टक्कर मारने के बाद ट्रक कुछ दूर जाकर रुक गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने युवती को कुचल दिया था, इसलिए युवती ने तुरंत ही दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंबेडकर अस्पताल भिजवाया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि ट्रक का मालिक धीरज पुरोहित रायपुर का है। ड्राइवर रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजधानी में आउटर की कई सड़कों पर दोपहिया का ट्रैफिक बढ़ रहा है और वहां से गुजरनेवाले ट्रकों की संख्या भी बढ़ी है। सिर्फ तेलीबांधा ही नहीं, पचपेड़ीनाका चौक पर शाम को ट्रक, दोपहिया और कारें इस तरह फंसती हैं कि हादसे का खतरा होने लगता है। राजधानी के आउटर में ट्रकों को कहां रोककर डायवर्ट कर दिया जाना चाहिए, इस पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत महसूस की जाने लगी है।



