जशपुर में व पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा, सीएम साय के साथ भीड़ चली राष्ट्रध्वज लेकर… आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर बन गया जश्न का माहौल

“ऑपरेशन सिंदूर” की कामयाबी का घोष शनिवार को मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में हुई तिरंगा यात्रा से निकलकर पूरे प्रदेश में गूंजा। देशभक्ति के रंग में रंगी इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत खुद सीएम विष्णुदेव साय ने की और हाथों में तिरंगा लेकर वे निकल गए। उनके साथ जशपुर और आसपास के विधायक-नेता तथा अफसर और बड़ी संख्या में नागरिक भी चले। दुलदुला ब्लाक के चराईडांड गांव में शिव मंदिर से आम बगीचा तक निकली इस तिरंगायात्रा का लोगों ने जगह-जगह जोशीला स्वागत किया। यात्रा के दौरान पूरा इलाका ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ जैसे देशभक्ति के नारों से गूंजता रहा। सीएम साय ने कहा कि यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि यह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। केवल जशपुर ही नहीं बल्कि तिरंगा यात्रा प्रदेश के हर जिले में निकलीं, जिनमे मंत्री-अफसरों से लेकर बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए।
”ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए पूरे जशपुर जिले में एक साथ हुई तिरंगा यात्रा बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं भी शामिल हुईं। सीएम साय ने कहा कि तिरंगा यात्रा में इतनी बड़ी भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता एकजुट होकर राष्ट्र के लिए खड़ी है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। यह अभियान उन शहीद जवानों को समर्पित है जिन्होंने अपनी शहादत से राष्ट्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद जिस प्रकार से सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, वैसा ही जवाब पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को दिया गया। सीमापार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर उन्हें ध्वस्त किया गया। इस तिरंगा यात्रा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता यह संदेश देती है कि भारत एक है, और राष्ट्रहित में सभी नागरिक एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिदूंर की सराहना हर देशवासी कर रहा है। भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुऐ देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है।