रायपुर में कल शाम सीएम साय का रोड शो… जगदलपुर में भी कल सुबह ही… दुर्ग और धमतरी में 9 तारीख़ को

नगरीय निकाय चुनावों के अंतिम दौर में सीएम विष्णुदेव साय ने पूरी ताक़त झोंक दी है। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम साय शनिवार, 8 फ़रवरी को जगदलपुर और रायपुर में रोड शो करने जा रहे हैं। इनमे भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
सीएम साय शनिवार को दोपहर तक जगदलपुर में रोड शो करने के बाद दोपहर 3 बजे तक रायपुर लौटेंगे। रायपुर में सीएम साय का रोड शो शनिवार को शाम करीब 4 बजे खमतराई से शुरू होगा। इसमें भाजपा की ताकत दिखाने की तैयारी। रायपुर के रोड शो में सीएम साय के साथ मंत्री-विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ताओं की फौज चलेगी। सीएम का रोडशो खमतराई की ओर से शहर में दाखिल होगा और सभी प्रमुख इलाकों से गुजरनेवाला है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि 8 फरवरी को जगदलपुर में एयरपोर्ट से 12 बजे रोड शो शुरू होगा। जगदलपुर के बाद उसी दिन शाम को राजधानी रायपुर में सीएम का रोडशो होगा। अगले दिन 9 फरवरी को दुर्ग और धमतरी में सीएम साय भव्य रोड शो की अगुवाई करेंगे। धमतरी में उनका रोड शो दोपहर 12 बजे होगा। इसी दिन दोपहर में दुर्ग में नया बस स्टैण्ड से सीएम साय का रोडशो शुरू होगा और शाम को महाराजा चौक पर समापन होगा।