आज की खबर

चेंबर के नए अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन समेत नई कार्यकारिणी की शपथ… सीएम साय ने कहा- मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे

छत्तीसगढ़ में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी के चुनाव की नौबत नहीं आई और सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुन लिए गए। चेंबर के अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय  भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को सीएम विष्णुदेव साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह और पूर्व राज्यपाल रमेश बाईस की मौजूदगी में हुए गरिमामय समारोह में शपथ ली। इस मौके पर सीएम साय ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से विकास कर रहे हैं, जिसके कारण जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी है

रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चैंबर के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि चैंबर 62 वर्षों से कार्यशील है, जिससे 12 लाख व्यापारी जुड़े हैं। प्रदेश के इस सबसे बड़े व्यापारी संगठन के इतिहास में पहली बार सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न हुआ है। यह संगठन की एकजुटता का प्रमाण है। इस परंपरा को यह संगठन आगे भी कायम रखे।

सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में उद्योग और व्यापार की उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। पेट्रोल पर वैट 1 रुपये प्रति लीटर कम किया है। व्यापारियों को राहत देते हुए 10 साल पुराने लंबित मामलों में 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारी को माफ किया गया है। इसका लाभ प्रदेश के 40 हजार व्यापारियों को मिल रहा है। सीएम ने चैंबर के पदाधिकारियों से राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया, जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित हो सके। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर संत साईं उदय शदाणी, साईं लालदास, अम्मा महंत मीरा देवी, जनप्रतिनिधि, निगम-मंडलों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button