त्योहारी खुशियों की पहली किस्त… सीएम साय ने सरकारी कर्मियों का डीए 4 फीसदी बढ़ाया, इसी सैलरी में आएगा
छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले ही सीएम विष्मुदेव साय की सरकार ने त्योहारी खुशियों की पहली किस्त जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। अब कर्मचारियों को 46 प्रतिशत के बजाय 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। अच्छी बात ये है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 अक्टूबर से काउंट होगा, यानी इसी महीने की सैलरी में आ जाएगा, जो सरकार दिवाली से पहले देने के प्रयास में जुट गई है। एक दिन पहले तक यह बातें भी थीं कि साय कैबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक के बाद डीए बढ़ाने की घोषणा हो सकती है। लेकिन कैबिनेट से पहले ही इसकी घोषणा कर सीएम साय ने चौंकाया भी है।
आपको बता दें कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी पिछले तीन माह से महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। इस मुद्दे पर कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि सीएम विष्णुदेव साय से लेकर मंत्रियों से भी मिले थे। ऐसी चर्चाएं थीं कि रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकती है, लेकिन पुष्टि नहीं हुई थी। सूत्रों के मुताबिक सीएम साय ने रक्षाबंधन केसमय ही शासन के आफसरों को निर्देश दिए थे कि इस मामले को पूरी तरह वर्कआउट किया जाए, ताकि दिवाली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा करने के साथ-साथ इसे तुरंत यानी अक्टूबर की सैलरी से शुरू किया जा सके। सीएम साय ने आज ही डीए बढ़ाने की घोषणा की है और यह इसी महीने की सैलरी से शुरू किया जा रहा है।