आज की खबर

पीएम आवास बनाने में रायगढ़ प्रदेश में पहला, फिर जांजगीर और बलौदाबाजार… रायपुर से पूरा सिस्टम चलता है पर रैंक दुखी करने वाली, बिलासपुर भी पिछड़ा

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निर्माण से लेकर आवास प्लस सर्वे तक में रायगढ़ प्रदेश का नंबर वन जिला बन गया है। पिछले साल रायगढ़ को 60,609 पीएम आवास का लक्ष्य मिला, जिसमें अब तक 52,307 को मंजूरी दी जा चुकी है। और तो और, 14,541 पीएम आवास बनाए भी जा चुके हैं। पीएम आवास को लेकर जारी टाप-10 लिस्ट में जांजगीर दूसरे और बलौदाबाजार तीसरे नंबर पर है। रायपुर से भले ही प्रदेश का पूरा सिस्टम चल रहा हो, लेकिन पीएम आवास के मामले में उसकी रैंकिंग राजधानी के लोगों को दुखी करनेवाली है। राजधानी छठवें नंबर पर है और बिलासपुर भी टाप-3 में शामिल नहीं हो पाया है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ प्रशासन ने पीएम आवास को लेकर मिशन मोड पर काम किया, इसलिए यह कामयाबी मिली है। इसमें प्रशासन की रणनीति, फील्ड विजिट और सतत समीक्षा की अहम भूमिका रही।

केवल निर्माण ही नहीं, बल्कि आवास प्लस सर्वे 2024 में भी रायगढ़ ने बाजीर मारी है। इस सर्वे में उन हितग्राहियों को योजना से जोड़ा गया, जो पूर्व में किसी कारणवश छूट गए थे। रायगढ़ 1,01,011 नए हितग्राही इस सर्वे के जरिए चिन्हित किए गए हैं। रायगढ़ जिले की यह सफलता राज्य के अन्य जिलों के लिए एक मॉडल के रूप में सामने आ रही है। प्रशासन की तत्परता, संसाधनों का कुशल प्रबंधन और फील्ड लेवल पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से उतारने में सफलता दिलाई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button