आज की खबर

पहलगाम आतंकी हमले में मृत कारोबारी मिरानिया का शव राजधानी पहुंचा… डिप्टी सीएम साव, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा, राजेश मूणत ने दिया कंधा… कल सुबह अंतिम संस्कार, मुंबई दौरा छोटा कर आएंगे सीएम साय

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मृत कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार को रात करीब 10 बजे राजधानी रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत समेत नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और मृतक के ताबूत को कांधा देकर एंबुलेंस में रखा और वहां से घर ले जाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर स्व. मिरानिया के रिश्तेदारों के रूदन से माहौल गमगीन हो गया। मृत कारोबारी के रिश्तेदार तथा शहरभर से बड़ी संख्या में लोग उनके निवास पर पहुंच गए हैं, जहां पार्थिव शरीर रखा गया है।

जिस समय कारोबारी मिरानिया का शव रायपुर पहुंचा, बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ कलेक्टर डा. गौरव सिंह और एसपी डा. लालउमेद सिंह भी मौजूद थे। मिली जानकारी के मुताबिक स्व. मिरानिया का अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 9 बजे मारवाड़ी श्मशान गृह में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। शवयात्रा उनके निवास से निकलेगी। इस बीच, खबर आई है कि अंतिम संस्कार में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हो सकते हैं। वे गुरुवार की शाम रायपुर लौटने वाले थे, लेकिन दौरे को छोटा करते हुए वे कल सुबह मुंबई से रायपुर रवाना हो जाएंगे। सीएम साय के सीधे श्मशान गृह पहुंचने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button