आज की खबर

महादेव एप से आईपीएल का बड़ा आनलाइन सट्टा फूटा… कोलकाता-गुवाहाटी से यहां सट्टा चला रहे 14 गिरफ्तार… 97 एटीएम 67 मोबाइल जब्त, 15सौ बैंक खाते मिले

रायपुर पुलिस ने महादेव एप के अलग-अलग पैनलों के जरिए आईपीएल के बड़े सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए 14 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 8 सटोरिए कोलकाता और असम में बैठकर छत्तीसगढ़ में सट्टा खिलवा रहे थे। ये सटोरिए L 95 LOTUS, LOTUS 651  तथा LOTUS 656 पैनल चला रहे थे। इसके अलावा दर्जनभर और आनलाइन सट्टा एप जैसे Gajanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app और Gold363 एप के पैनल भी मिले हैं, जिससे पुलिस दंग है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बुधवार की शाम इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रायपुर क्राइम ब्रांच और रेंज सायबर पुलिस ने बड़ा आपरेशन चलाते हुए इन सटोरियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में छापे मारकर पकड़ा है। सटोरिए 1500 बैंक खातों में सट्टे का ट्रांजेक्शन कर रहे थे, जिनमें 500 बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं, बाकी पर कार्रवाई चल रही है। सटोरियों से अलग-अलग बैंकों के 95 एटीएम कार्ड, 67 मोबाइल फोन, लैपटाप, राउटर और 32 बैंकों की पासबुक भी मिली हैं। इसे आईपीएल में सट्टे की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ के लोगों को कोलकाता में बैठकर यहां सट्टा चलाते हुए पकड़ा है। कोलकाता में न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंट और राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट में छापा मारकर पंकज वासवानी बिलासपुर, रवि सजनानी पंडरी रायपुर, ताज्जु मसीह भिलाई पावर हाउस, रोशन ठाकुर दरभंगा (बिहार), प्रतीक सोनी सिविल लाइन बिलासपुर, संदीप अमरानी कटनी (एमपी), अंकुल मिश्रा पश्चिम सिंहभूमि (झारखण्ड), दीपांशु गुप्ता पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड) को पकड़ा गया। इसी तरह, असम के गुवाहाटी में बैठकर सट्टा चला रहे कुशल साहू चकरभाठा बिलासपुर, जीत सिंह भिलाई छावनी, सूजल रूपरेला कटोरा तालाब रायपुर, अनुराग डहरिया कोडिपुरा छिंदवाड़ा, हरदीप सिंह पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड) और भानू सिंह राजपूत सिकंदरा आगरा (यूपी) को गुवाहाटी के बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट पर छापे मारकर पकड़ा गया। सटोरियों से 30 लाख रुपए से ज्यादा का माल बरामद किया गया है।
एसएसपी ने क्राइम, सायबर व देवेंद्रनगर पुलिस को सराहा
एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर क्राइम ब्रांच सायबर पुलिस से मिलकर इनका पता लगाने और छापेमारी कर सट्टा खिलाते हुए मौके पर पकड़ने में कामयाब रही है। इस मामले में क्राइम ब्रांच एक माह से काम कर रही है, लेकिन निर्णायक कार्रवाई 13 अप्रैल से शुरू की गई थी। इतने बड़े संगठित आनलाइन सट्टे का लिंक क्राइम ब्रांच ने पंडरी ओवरब्रिज के नीचे पकड़े गए एक सटोरिए से मिली जानकारियों के आधार पर तलाशा। एसएसपी ने इस आपरेशन में एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह के साथ-साथ इंस्पेक्टर क्राइम परेश पाण्डेय, देवेंद्रनगर टीआई आशीष यादव, रेंज सायबर पुलिस प्रभारी मनोज नायक क्राइम ब्रांच से एसआई सतीश पुरिया और मुकेश सोरी, एएसआई गेंदूराम नवरंग, प्रेमराज बारिक, तथा हेड कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, गुरूदयाल सिंह, सुरेश देशमुख, वीरेन्द्र भार्गव, रविकांत पाडेण्य, कृपासिंधु पटेल, खिलेश्वर राजपूत, महेंद्र राजपूत, चिंतामणी साहू, बसंती मौर्य, आर. आशीष पाण्डेय, मुनीर रजा, राकेश सोनी, हिमांशु राठौड़, विजय बंजारे, शिवम द्विवेदी, लालेश नायक, राकेश पाण्डेय, महेन्द्र पाल साहू एवं कलेश्वर कश्यप, नितेश राजपूत की भूमिका की सराहना की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button