आज की खबर

1 करोड़ रुपए का एक टन गांजा मिनटों में स्वाहा… एसएसपी डा. लाल उमेद ने 1300 डिग्री की भट्ठी में जलाया

पुलिस ने पूरे रायपुर जिले में अलग-अलग जगह से पिछले दो महीने में 47 केस में जितना गांजा पकड़ा था, सभी को बुधवार रात एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने एक जगह इकट्ठा किया और कानूनी प्रावधानों के अनुसार जला दिया। गांजा लगभग एक टन (987 किलो से ज्यादा) था। इसकी कीमत आफ सीजन में डेढ़ करोड़ रुपए और फसल वाले सीजन में 1 करोड़ रुपए आंकी जा सकती है। गांजा सिलतरा के एक निजी पावर प्लांट की भट्ठी में जलाया गया, जिसका तापमान करीब 1300 डिग्री था। गांजे के ढेर पर एसएसपी डा. लाल उमेद ने ही पहला बेलचा मारा और इसे भट्ठी में झोंका। इसके बाद कुछ मिनट में एक करोड़ रुपए का माल स्वाहा हो गया। जलते गांजे के धुएं से नशा न हो, इसलिए मौके पर मौजूद सभी लोगों ने मास्क पहन रखा था।

बहरहाल, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए बने एनडीपीएस एक्ट में प्रावधान है कि जब्त की गई नशे की तमाम सामग्री पुलिस को नष्ट करनी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने हर जिले में ड्रग डिस्पोजल कमेटी बना रखी है। इस कमेटी में पुलिस के साथ आबकारी विभाग के अफसर भी रहते हैं। गांजा या कोई भी नशे की सामग्री नष्ट करने से पहले पर्यावरण विभाग से अनुमति ली जाती है, क्योंकि इनके जलकर हवा में जाने प्रदूषण का खतरा हो सकता है। कल शाम गांजा जलाते हुए एसएसपी के अलावा एएसपी कीर्तन राठौर तथा रायपुर के आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा भी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button