आज की खबर

बड़ी कार्रवाई वीआईपी रोड पर 20 लोग पीकर कार ड्राइव करते फंसे… एसएसपी डा. लालउमेद ने लाइसेंस सस्पेंड करने भिजवाई चिट्ठी

वीआईपी रोड और नया रायपुर के दो मेन चौराहों पर पिछली दो रात से जारी चेकिंग में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए 20 लोगों को पकड़ा है। 12 लोगों को शनिवार रात और 8 लोगों को रविवार रात पकड़ा गया। सभी की कार जब्त कर ली गई हैं और चालान करते हुए दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए हैं। इसके अलावा, एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने ऐसे सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग को इनका लाइसेंस सस्पेंड करने की अनुशंसा के साथ चिट्ठी लिखवाई है। अफसरों ने बताया कि सोमवार रात में सभी की डीटेल के साथ पत्र तैयार कर लिया गया है, जिसे मंगलवार आरटीओ रायपुर को तुरंत कार्रवाई के लिए सौंप दिया जाएगा।

रायपुर में हर वीकएंड पर एसएसपी डा. लालउमेद ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। शनिवार और रविवार रात इसी के तहत पुलिस ने वीआईपी रोड पर राम मंदिर, फुंडहर चौक, एयरपोर्ट चौक और अटल नगर चौक पर गाड़ियों को रोककर ड्राइवरों की ब्रीथ एनलाइजर से जांच की है। इस जांच में 20 लोग पकड़े गए हैं। ज्यादातर महंगी कारें चला रहे थे। इनके खिलाफ चालान करते हुए गाड़ी जब्त कर ली गई। लेकिन रात में एसएसपी ने निर्देश दिए कि अब ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू करवाई जाए। एसएसपी ने बताया कि पिछले तीन माह में लगभग पीकर कार चलाते पकड़े गए 312 लोगों का चालान हुआ है और अदालतों ने इन पर 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अब ऐसे लोगों का लायसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पिछले दो दिन में पकड़े गए 20 लोगों के नाम भी जारी किए हैं। इनमें से कई प्रभावशाली परिवारों के तथा फारेन ब्रांड की गाड़ियों में पकड़े गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button