आम चुनाव

मंत्री ओपी चौधरी की शैली…दिनभर चुनावी सभाएं, फिर आधी रात तक जरूरी फाइलें

छत्तीसगढ़ के मंत्री तथा पूर्व आईएएस ओपी चौधरी इस वक्त अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए ओड़िशा में डेरा डाले हुए हैं। वहां उनकी कार्यशैली खासी चर्चित हो रही है। चौधरी दिनभर में दो लोकसभा क्षेत्रों और दो विधानसभा क्षेत्रों में तीन से चार तक सभाएं ले रहे हैं। सूर्यास्त के बाद वे संबंधित क्षेत्रों में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जरूरी टिप्स दे रहे हैं। उनके पास वित्त और आवास पर्यावरण समेत छत्तीसगढ़ शासन के जरूरी विभाग हैं। इन विभागों की अर्जेंट फाइलें रोज रात में उनके पास पहुंच रही हैं और वे आधी रात के बाद तक फाइलें निपटाकर हाथों-हाथ वापस रायपुर भी भिजवा रहे हैं।

संबलपुर संसदीय सीट के लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं

मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को ओड़िशा में संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के कुंतारा इलाके में भाजपा उम्मीदवार प्रधान तथा वहीं की कुचिंडा विधानसभा के प्रत्याशी नाइक के समर्थन में सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि वे लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं, इसलिए उन्हें तीसरी बार भी देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इस सभा से करीब 3 घंटा पहले उन्होंने संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के ही सोलबोगा में दोनों भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए हुई चुनावी सभा में मतदाताओं से अपील की कि गरीबों के कल्याण की गारंटी तथा सेवा-सुशासन वाली ओड़िशा सरकार के लिए भाजपा को वोट दें। गौरतलब है, ओड़िशा में लोगसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। भाजपा ने प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख नेताओं जैसे बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत को भी ओड़िशा की अलग-अलग सीटों पर भेजा हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button