रायपुर में हुए रोमांचक वनडे में दक्षिण अफ्रीका की बारीक लेकिन मज़बूत जीत… किंग कोहली और ऋतुराज के शतक भी जिता नहीं सके… मारक्रम की धुंआधार बैटिंग
राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और अफ्रीका के बीच रोमांचक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बारीक अंतर से जीत दर्ज कर ली। रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच हुआ जिनमे से पहले में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से जीती थी, लेकिन आज दूसरे मैच में भारत को जीत नहीं मिली। दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 358 रन बनाए। लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर चार गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम ने धुआंधार पारी (110 रन) खेलकर अफ़्रीका की जीत में बढ़ी भूमिका निभाई है।
ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली की शतकीय पारी और केएल राहुल के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर भारत ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे सीरीज के दूसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए हैं और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे, जबकि जायसवाल 22 रन बना पाए। भारत ने 66 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर ऋतुराज गायकवाड़ और किंग कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। जबकि उनके आउट होने के बाद किंग कोहली ने अपने वनडे करियर का 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक जड़ा। गायकवाड़ 105 रन बनाकर आउट हुए तो कोहली ने 102 रनों की पारी खेली।
भारत से मिले 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका को मार्को जानसेन के रूप में छठा झटका लगा था। जबकि इससे पहले ओवर में प्रसिद्ध ने सेट बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्ज़के का विकेट झटका। मैथ्यू ब्रीत्ज़के 68 रन बनाकर आउट हुए. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस 54 रन बना पाए. मेहमान टीम को एडन मारक्रम के रूप में तीसरा झटका लगा है. मारक्रम 110 रन बनाकर आउट हुए. हर्षित राणा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. अफ्रीकी टीम को आखिरी 20 ओवर में जीत के लिए 162 रन चाहिए. उनसे पहले बावुमा 46 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने से पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज मारक्रम के साथ दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की।



