नक्सल धमाकों में किसी का हाथ, किसी का पैर उड़ा… पीड़ितों ने झकझोरा दिल्ली का दिल… कहा- अब भरोसा मोदी-साय सरकारों पर
बस्तर के 70 नक्सल पीड़ितों ने शुक्रवार को देश की राजधानी में अपनी व्यवस्था सुनाई तो नई दिल्ली वालों का दिल भी दहल गया। नक्सल पीड़ितों ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में बताया कि किस तरह नक्सल धमाकों में अपना हाथ या पांव खोकर उन्होंने जीवन की चुनौतियों का सामना करने का फैसला किया। पीड़ितों ने अपनी व्यथा से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि इतने संघर्ष के बावजूद अब उन्हें छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार पर भरोसा जागा है, क्योंकि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के लिए बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना बस्तर के विकास और सामाजिक ताने-बाने को सुरक्षित रखने की दिशा में अहम साबित हो रही है और लोगों का जीवन स्तर भी सुधर रहा है।
कांस्टीट्यूशन क्लब में उपस्थित लोगों को बीजापुर जिले के अवलम मारा ने बताया कि उसने 72017 में माओवादी प्रेशर बम के विस्फोट में अपना बायाँ पैर गंवा दिया। अपने परिवार की आजीविका का अकेला सहारा अवलम था, इसलिए पूरा परिवार कठिन आर्थिक स्थितियों का सामना कर रहा है। नारायणपुर की 13 वर्षीय राधा सलाम ने बताया कि किस तरह वह अपने चचेरे भाई के साथ खेलते हुए नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आई तथा चेहरा झुलसा और आंख चली गई। उसने बताया कि किस तरह उस घटना के बाद से ही वह शारीरिक और मानसिक कष्ट झेल रही है। अब जाकर प्रशासन ने उसे आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। लेकिन यह घटना अब भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से झकझोर रही है। इस तरह की और दास्तानों ने उपस्थित लोगों को झकझोर दिया और नक्सली हिंसा का अमानवीय चेहरा सामने आ गया।
केंद्र और राज्य सरकार ने लिया संकल्प
बस्तर में नक्सली हमलों और धमाकों में अपंग हुए लोगों ने नई दिल्ली में कल गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर आपबीती सुनाई। गृहमंत्री ने नक्सल पीड़ितों की समस्याओं पर गंभीरता दिखाई। उन्होंने इन लोगों के संघर्ष और साहस की प्रशंसा की। आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रेरणा पर बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ित परिवार शाह से मिले।