आज की खबर

इतना कम…! रायपुर में अब तक साढ़े 4 लाख लोग वोट देने घर से ही नहीं निकले… सिर्फ़ आधा घंटा बाकी

नगरीय निकाय चुनावों में अब पूरे प्रदेश से मतदान के रुझान आने लगे हैं। 10 नगर निगमों में रायपुर का मतदान फिर चौंका रहा है। शाम 5 बजने वाले हैं और रायपुर में औसतन 52 फीसदी वोट ही पड़े हैं। आला अफसरों का अनुमान है कि टाइम पूरा होने के बाद रायपुर में कुल मतदान भले ही 55 % से ऊपर जाए, लेकिन किसी भी स्थिति में 60 प्रतिशत से ऊपर जाता नज़र नहीं आ रहा है। अब जरा 60 फ़ीसदी मतदान का मतलब भी समझ लीजिए। रायपुर नगर निगम में कुल 10.36 लाख मतदाता हैं। अगर अधिकतम 60 फीसदी वोट भी पड़ते हैं, तो इसका आशय यही है कि रायपुर के चार से साढ़े चार लाख वोटर्स को शायद इन चुनावों में कोई दिलचस्पी ही नहीं थी, शायद इसलिए वे वोट डालने ही नहीं निकले।महापौर ही नहीं, यही गैप पार्षदों के मतदान में दिख रहा है। शहर के आधे वार्डों में पिछले 15 दिन से एक एक वोट के लिए संघर्ष चला। इसके बावजूद, पार्षद चुनने के लिए भी औसतन इतने ही वोटर घरों से बूथ तक पहुँचे हैं।

अफसर और तमाम प्रशासनिक अमला सफ़ाई में ये कह रहा है कि रायपुर का तो ट्रेंड ही यही हो गया है। कोई भी चुनाव करवा लो, यहां वोटिंग परसेंटेज कम ही रहने लगा है। सवाल ये पैदा होता है कि आख़िर ऐसी क्या अरुचि हो गई है कि चार-चार लाख से ज़्यादा लोग वोट देने नहीं निकल रहे हैं… ?

अगली कुछ ख़बरों में पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में मतदान के आंकड़ों के साथ इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे…।

पढ़ते रहिए द स्तम्भ…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button