आज की खबर

Snapchat का खतरनाक BTS Boy…दर्जनभर बच्चियों से फर्जी आईडी से बात, फिर फोटो-वीडियो मांगकर ब्लैकमेल, ग्वालियर से पकड़ा गया

रायपुर की एक नाबालिग बच्ची के पैरेंट्स ने कुछ दिन पहले पुलिस से शिकायत की कि किसी ने उनकी बेटी की खराब तस्वीरें पूरे परिवार, बच्ची के प्रिंसिपल और कुछ टीचर्स के वाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से भेजी हैं। बच्ची सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी बीटीएस ब्वाय नाम के युवक से चैट कर रही थी। दरअसल बीटीएस कोरिया का दुनियाभर में नंबर-वन फेमस बैंड है, जिसके युवा दीवाने हैं। ब्लैकमेलर ने इसी नाम का फायदा उठाया और बीटीएस ब्वाय के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बच्ची से बात की। धीरे-धीरे उसकी तस्वीरें मंगवाईं और फिर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत गंभीर थी, इसलिए पुलिस, साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच, सभी उन नंबरों तथा आईडी का पता लगाने में जुट गए। तकनीकी जांच से पता चल गया कि आईडी फर्जी थी। इसके बाद साइबर सेल ने हाईटेक जांच में पाया कि आईडी ग्वालियर (एमपी) का भारत अरगइया नाम का व्यक्ति चला रहा है। करीब एक हफ्ते की घेराबंदी की बाद अरगइया पकड़ में आ ही गया।

फर्जी स्नैपचैट आईडी चला रहे 27 साल के भारत अरगइया से पूछताछ की गई तो पुलिस भी दंग रह गई कि वह छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि अलग-अलग जगह की दर्जनभर से ज्यादा छोटी लड़कियों से फर्जी आईडी से बात कर रहा था। युवक साजिशी तरीके से बच्चियों से धीरे-धीरे अंतरंग बातचीत करने लगता था। फिर इसी चैटिंग का स्क्रीन शाट उन्हीं बच्चियों को भेजकर कहता था कि अपनी तस्वीरें-वीडियो भेजो, नहीं तो स्क्रीन शाट परिवार को भेज दूंगा। बच्चियां घबराकर तस्वीरें-वीडियो भेजती थीं, तब उसे वापस परिजन और एक-दो रिश्तेदारों को फर्जी वाट्सएप आईडी से भेजता था और पैसे की मांग कर रहा था। वह खुद को साइबर ब्लैकमेलिंग के अंतर्राज्यीय अपराधी के रूप में डेवलप कर रहा था, तभी पकड़ लिया गया। रायपुर लाकर पुलिस ने उसके खिलाफ शहर के एक थाने में साइबर एक्ट और बच्चों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण कानून के तहत बेहद सख्त धाराएं लगाकर जेल में ठूंस दिया है। उसके पास से एक महंगे मोबाइल सेट के साथ एक मोडेम भी जब्त किया गया है। मामला बच्ची का है, इसलिए हमने उसके मोहल्ले और थाना क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button