आज की खबर

देहरादून की वादियों में बैठकर छत्तीसगढ़ में महादेव एप से IPL सट्टा… क्राइम ब्रांच का छापा, रायपुर-दुर्ग, बरेली के 7 गिरफ्तार

आनलाइन सट्टे में अपराधियों का सबसा बड़ा एडवांटेज और पुलिस की सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि सटोरिए देश में कहीं भी बैठकर छत्तीसगढ़ में आईपीएल का सट्टा चला रहे हैं। रायपुर क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल एनलिसिस के बाद उत्तराखंड के हिल स्टेशन देहरादून में छापा मारकर सात सटोरियों को दबोच लिया है। ये देहरादून की वादियों का मजा लेते हुए रायपुर और छत्तीसगढ़ में आईपीएल का दांव खिलवा रहे थे। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि देहरादून के एक होटल में छापा मारकर पकड़े गए युवकों में आमापारा का दिव्य चंद्रवंशी, खुर्सीपार का नितेश साहू, आमापारा का समीर सिंह ठाकुर, कंकालीपारा का तोषण देवांगन, आमापारा का राहुल साहू, बरेली (यूपी) का देवेश कुमार और छावनी भिलाई का आनंद कुमार दास शामिल हैं। मौके से सट्टे वाले 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 2 राउटर, 4 एटीएम कार्ड समेत 25 लाख रुपए का माल जब्त किया है। यही नहीं, छत्तीसगढ़ में इस पैनल को चलाने वाला सरगना आजाद चौक का शोबी उर्फ सैफ अली तथा उसके साथी फैज अली एवं अभिषेक उर्फ बाबू का नाम भी सामने आ गया है, जिनकी तलाश में पुलिस छापे मार रही है।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक महादेव एप के पैनलों से देहरादून में बैठकर CRICK BUZZ 89 पैनल से सट्टा चला रहे थे। एसएसपी ने बताया कि आईजी अमरेश मिश्रा की लगातार निगरानी के कारण अब तक छत्तीसगढ़ में महादेव एप से सट्टे के बड़े नेटवर्क को पुलिस ने धराशायी करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले पुलिस ने कोलकाता और असम में भी अलग-अलग जगह छापे मारकर आनलाइन सट्टा खिला रहे 14 युवकों को गिरफ्तार किया था। वह भी अंतरराज्यीट सट्टा सिंडीकेट था, जिसमें टेकनिकल एनलिसिस के बाद देहरादून का इनपुट मिला।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button