संवेदनशील सुशासन : जनदर्शन में सीएम साय ने दर्जनों लोगों को तुरंत दिलाई मदद.. इलाज के लिए लाखों रु की मदद, किसी को ट्राइसिकल तो किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ

राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस में सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को घंटों चले जनदर्शन में हर पीड़ित के लिए बेहद संवेदनशील रुख अपनाया है। उन्होंने दर्जनों लोगों को इलाज के लिए लाखों रुपए की मदद की, कई दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल बांटीं और इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई। जनदर्शन में 1950 लोगों के आवेदन आए, जिनका तुरंत निराकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस तरह, सीएम ने जनदर्शन में अंतिम छोर के व्यक्ति की पीड़ा तो सुनी है, मौके पर ही सारे समाधान सुनिश्चित किए।
राजधानी के सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस में दोपहर 12 बजे से शाम तक चले जनदर्शन में दूर-दराज़ से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। ऐसा करके सीएम ने यह संदेश दिया कि जन सरोकार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज के जनदर्शन ने कई दिव्यांगजनों के जीवन में नई उम्मीद जगाई। रायपुर के खमतराई निवासी जीवन दास मानिकपुरी और आरंग के भारत साहू को मुख्यमंत्री द्वारा बैटरीचलित ट्राइसिकल प्रदान की गई। रायपुर के चंदू यादव और सुमन साहू को ट्राइसिकल एवं व्हीलचेयर प्रदान की गई। सुनने की क्षमता खो चुके सागर नायक और उमेश पटेल को तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए। जनदर्शन में महासमुंद जिले के ग्राम बड़ेटेमरी की बसंती साव की बड़ी उम्मीद आज पूरी हुई। पैरों से लकवाग्रस्त बसंती ने अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता और पारिवारिक स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री साय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित कर मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराई। जनदर्शन में रायपुर के तात्यापारा निवासी 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक हनुमंत राव की राशन कार्ड की पात्रता को लेकर परेशानी सीएम साय ने सुनी और अफसरों को तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। रायपुर लाभांडी के 17 वर्षीय दिव्यांग राज शर्मा को 20 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। फूलगिरी गोस्वामी को पुत्री के विवाह हेतु 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई तो रायगढ़ के दिव्यांग ओमप्रकाश निषाद को उच्च शिक्षा के लिए भी सीएम ने तुरंत 20 हजार रुपए की मदद मंजूर की।
आवेदनों के निराकरण की जवाबदेही लेनी होगी
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह केवल आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि आम जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद नागरिक को अनावश्यक भटकना न पड़े।



