आज की खबर

नक्सल रणनीति, प्रभावित क्षेत्रों में विकास की समीक्षा…गृहमंत्री अमित शाह रात 10 बजे रायपुर पहुंचे, रविवार शाम तक रहेंगे

राजधानी में शनिवार को छत्तीसगढ़ समेत सीमावर्ती राज्यों के साथ नक्सल मामलों में रणनीति तय करने तथा छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को रात सवा 10 बजे रायपुर पहुंच गए हैं। माना विमानतल पर सीएम विष्णुदेव साय, सीएस अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा समेत मंत्रियों ने उनका स्वागत किया है। गृहमंत्री शाह एयरपोर्ट से नवा रायपुर के रिसार्ट के लिए रवाना हो गए। शनिवार को सुबह वे महाप्रभु वल्लभाचार्य के चंपारन जाएंगे तथा कुछ देर वहां के मंदिर में बिताएंगे। रायपुर लौटकर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से वे नक्सल मामलों में सीमावर्ती राज्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुरू करेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ सीमा से लगे सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी तथा डीजीपी के शामिल होने की संभावना है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए माना एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू तथा प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस के कई अफसर भी एयरपोर्ट पर थे। औपचारिक स्वागत के बाद ने रात्रि विश्राम के लिए रवाना हो गए। बहरहाल, केंद्रीय गृहमंत्री के प्रवास को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार तथा समूचा प्रशासनिक तथा पुलिस महकमा तीन दिन से तैयारी में जुटा हुआ है। गृहमंत्री कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के साथ छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे क्योंकि नक्सल इलाकों में विकास कार्य केंद्र सरकार की बड़ी प्राथमिकता है।

अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक गृहमंत्री शाह 23 अगस्त को रात 10 बजे रायपुर आकर नवा रायपुर के रिसार्ट में रुकेंगे। वे  24 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे नवागांव तथा इसके ठीक बाद सुबह 11 बजे चंपारण्य जाएंगे। वहां आधा घंटे रुककर वापस रायपुर लौटेंगे और दोपहर 12 बजे से नक्सल मामलों की इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए आधा दर्जन राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के रायपुर आने की संभावना है। बैठक करीब दो घंटे चलेगी। इस बैठक के बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक वे छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की अलग से समीक्षा करेंगे। शाम को उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके उपरांत वे छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए कामकाज की समीक्षा करेंगे। 24 अगस्त को ही वे अलग-अलग राज्यों के डीजीपी से मिलेंगे और संबंधित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर मंथन करेंगे। तीसरे दिन यानी 25 अगस्त को गृहमंत्री शाह सुबह 11 बजे नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ब्रांच आफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग की समीक्षा करेंगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे से 2 घंटे तक छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज पर भी बात करेंगे। रविवार को शाम करीब 4 बजे गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली लौट जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button