आज की खबर

रायपुर-भिलाई अपडाउन करने वाले ध्यान दें… खारून नदी के कुम्हारी बड़े पुल पर कल से 20 जून तक मरम्मत… वैकल्पिक रास्ते तलाशना ही बेहतर

राजधानी रायपुर और भिलाई-दुर्ग को जोड़ने वाले खारून नदी के बेहद अहम बड़े पुल पर पीडब्लूडी विभाग सोमवार से मरम्मत शुरू करने जा रहा है। तीन दशक पुराने इस डबल लेन पुल पर मुंबई हावड़ा नेशनल हाईवे के कारण भारी ट्रैफिक चलता है। राजधानी को भिलाई-दुर्ग से जोड़ने वाले करीब एक लाख लोग रोज़ाना इस अहम पुल से आना जाना करते हैं। पुल की सड़क बहुत अच्छी हालत में नहीं है, इसलिए इसकी मरम्मत ज़रूरी हो गई है। इसलिए इस पुल पर सोमवार, 19 मई से 30 मई तक ब्रिज के नीचे की बेरिंग बदली जाएगी। इस काम के लिए  दो घंटे तक पुल को बंद रखा जाएगा। इस दौरान रात में इन दो घंटों तक दोनों और के ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करना होगा, या फिर पुल खुलने का इंतज़ार करना होगा। लेकिन असल दिक्कत 1 जून से 20 जून तक होने वाली रिपेयरिंग के दौरान रहेगी। अफसरों ने बताया कि इस दौरान पुल पर चौबीसों घंटे रोड उखाड़कर बनाने, जॉइंट ठीक करने और रेलिंग बदलने का काम चलेगा। इसलिए पुल की दोनों में से एक सड़क बंद रहेगी और पूरा ट्रैफिक एक सड़क से ही चलेगा। जो सड़क चालू रहेगी, उसे अस्थायी डिवाइडर लगाकर वन वे ही रखा जाएगा।

हाईवे पर जो लोग ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनेंगे, उनके लिए एक ही मार्ग है, जो पाटन अम्लेश्वर होता हुआ रायपुर में दाखिल होगा। भिलाई-दुर्ग के लिए इसी मार्ग के दो और विकल्प हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button