आज की खबर

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदारों की रैंकिंग फाइनल… रायपुर में टाप-3 दावेदारों का इंटरव्यू 16-17 को, पीसीसी से गए काल… जिन्हें फोन नहीं आया, समझो कि आउट

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी 44 संगठन जिला अध्यक्षों के लिए आब्जर्वर्स ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। परफार्मेंस और राय के आधार पर लगभग सभी जिलों में अध्यक्षों के दावेदारों की सूची बनाकर रैंकिंग भी तय कर ली गई है। अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन दावेदारों का इंटरव्यू करेगी। इंटरव्यू के लिए रायपुर समेत हर जिले के केवल टाप-3 दावेदारों को ही फोन करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार रायपुर शहर और जिले के टाप रैकिंग वाले दावेदारों का इंटरव्यू कल और परसों यानी 16 और 17 अक्टूबर को कर लिया जाएगा। पूरे प्रदेश के लिए यह प्रक्रिया दिवाली के बाद के एक हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी। माना जा रहा है कि सब कुछ टाइम पर चल रहा है और 10 नवंबर से पहले कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सभी जिला संगठनों में नए अध्यक्षों की नाम की घोषणा कर देगी।

नेताओं ने स्पष्ट किया है कि जिन दावेदारों की रैंकिंग मजबूत आई है, केवल उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। इंटरव्यू के दौरान प्रदेश नेतृत्व इन लोगों से सीधा संवाद करेगा। इसके बाद चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिन दावेदारों को अब तक फोन कॉल नहीं आया, वे चयन प्रक्रिया से लगभग बाहर माने जा रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि पार्टी नेतृत्व अब स्पष्ट नामों के साथ अंतिम चयन की ओर बढ़ रहा है। बता दें कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में पहली बार जिलाध्यक्ष पद के लिए रैंकिंग सिस्टम पर काम कर रही है। इसमें कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और ब्लॉक स्तर से मिले फीडबैक तथा प्रदर्शन के आधार पर दावेदारों को रैंक दिए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया कांग्रेस की आंतरिक संगठनात्मक मजबूती और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए अपनाई गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button