आज की खबर

राजेश मूणत के विकास रथ की गति तेज… एक ही वार्ड में 4 सामुदायिक भवनों का लोकार्पण… गौमाता के शेड के लिए फंड

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत के विकास रथ की रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रफ्तार तेज है। गुरुवार को राजेश मूणत ने संत रविदास वार्ड में अलग-अलग चार सामुदायिक भवनों का लोकार्पण कर दिया है। यही नहीं, गौमाता की सेवा के लिए महिलाओं की मांग पर शेड के लिए 5 लाख रुपए तथा दूसरे शेड के लिए 10 लाख रुपए का फंड अलग दिया है। पूर्व मंत्री मूमत ने सरोना में खाली शासकीय भूमि पर एक बड़ा सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी कर दी है।

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने संत रविदास वार्ड में विधायक निधि से बनाए गए चारों सामुदायिक भवनों का पार्षद राजेष सिंह ठाकुर और रजयंत सिंह ध्रुव की मौजूदगी में लोकार्पण किया। इस अवसर पर हरदिहा साहू समाज, विश्वकर्मा समाज, सोनकर समाज और झेरिया साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ-साथ वार्ड तथा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। सरोना में विश्वकर्मा चौक के पास विश्वकर्मा समाज भवन, केपीएस स्कूल सरोना के पास सोनकर समाज सामुदायिक भवन और नजदीक ही झेरिया साहू समाज सामुदायिक भवन तथा हरदिहा साहू समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण पूर्व मंत्री मूणत ने किया है। इसके अलावा उन्होंने विधायक निधि से ही सरोना में 3 नये सामुदायिक भवनों के समीप बड़े शेड के लिए 10 लाख रुपए मंजूर करने की घोषणा की। इस दौरान महिलाओं ने उनसे गौमाता की सेवा के लिए शेड की मांग की। मूणत ने तुरंत शेड के लिए 5 लाख रुपए मंजूर किए। उन्होंने जोन कमिश्नर एके हालदार को निर्देश दिए कि नए सामुदायिक भवनों में अगली बारिश में जलभराव न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।

सरोना-आसपास बनेगा 1 करोड़ रु का भवन

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुरा और सरोना के लोगों की सुविधा के लिए सरोना या आसपास खाली सरकारी भूमि पर बड़ा सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की है, जिसकी लागत 1 करोड़ रुपए होगी। मूणत ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में कई गरीब हितैषी योजनाएं चल रही हैं। छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव सरकार ने शपथ ली है, राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ राज्य में सांय-सांय विकास ह9ो रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button