राजेश मूणत स्काईवाक के लिए खुलकर आए… कहा- जनसुविधा को कांग्रेस ने 5 साल रोके रखा… खर्च इसी से बढ़ा, राजनीति करके पहुंचाई क्षति

शास्त्री चौक और आसपास की बेहद भीड़भरी सड़कों पर ट्रैफिक से राहत दिलाने के कांसेप्ट के साथ भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत ने पीडब्लूडी मंत्री रहते हुए सात साल पहले स्काई वाक का काम शुरू करवाया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में रायपुर में कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया। चुनाव के बाद सरकार बदलते ही कांग्रेस ने स्काई वाक को रुकवा दिया। पांच साल में तीन जांच कमेटियां बनीं, लेकिन स्काईवाक को लेकर कांग्रेस सरकार किसी तरह का फैसला नहीं कर पाई। पूर्व मंत्री मूणत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जनसुविधा के एक काम को न सिर्फ रोका, बल्कि राजनैतिक अड़ंगेबाजी और जिद में करोड़ों रुपए से तैयार की गई एक संरचना को खंडहर करने की कोशिश की। यही वजह रही कि स्काईवाक का खर्च भी बढ़ गया। मूणत ने कहा कि पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने काफी प्रयासों से स्काईवाक के निर्माण के लिए 37 करोड़ रुपए मंजूर करवाए हैं, जबकि कांग्रेस इस मामले में अब भी केवल राजनीति में ही लगी है।
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने शनिवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में इस पूरे प्रोजेक्ट के डीटेल बिंदुवार दिए। उन्होंने बताया कि रायपुर में 2016-17 में रायपुर में स्काई वॉक का टेंडर फाइनल किया गया। जनसुनवाई, सर्वे और सभी की सहमति से 17 दिसंबर 2017 को काम शुरू किया गया। लेकिन अचानक कांग्रेस इसके विरोध में उतर गई। 2018 में सत्ता में आते ही कांग्रेस ने सिर्फ राजनैतिक बदले की भावना और जिद से इस प्रोजेक्ट को रोका और जांच के लिए बैक टू बैक तीन कमेटियां गठित कर दीं। मूणत ने दावा किया कि तत्कालीन कलेक्टर डा. एस भारतीदासन ने अपनी रिपोर्ट में स्काई वॉक बनाए जाने के पक्ष में राय दी थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। जांच कमेटियों की रिपोर्ट आती रही और स्काईवाक की अनदेखी जारी रही। लेकिन कांग्रेस सरकार ने 2024 तक इसका टेंडर रद्द नहीं किया था।
पूर्व मंत्री मूणत का ब्रेन चाइल्ड था स्काईवाक
स्काईवाक को वस्तुतः पूर्व मंत्री राजेश मूणत का ब्रेन चाइल्ड माना जाता रहा है। कई तरह के सर्वे करवाने के बाद उन्होंने शास्त्री चौक और आसपास की सड़कों पर पैदल चलनेवालों को सुविधा देने के लिए इस प्रोजेक्ट को फाइनल किया था अब, नए सिरे से स्काईवाक के लिए 37 करोड़ रुपए मंजूर होने के बाद राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस चाहती तो रिटायर्ड जज से जांच करवा सकती थी। लेकिन उसे ऐसा कुछ नहीं करवाना था, बल्कि केवल राजनीति करनी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को न तकनीकी समझ है, न पिछली सरकार में जवाबदेही की परंपरा थी। पूरे पांच साल केवल बयानबाजी और अड़ंगेबाजी ही की गई। मूणत ने यह भी कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस ने सिर्फ अच्छी योजनाओं को रोका और ऐसा करके विकास की अवधारणा को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।