आज की खबर

राजधानी पुलिस देर रात पैदल निकली घने शहर की सड़कों पर, अड्डेबाजी पर प्रहार

कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा और गंज थाना इलाके से की गई शुरुआत

रायपुर के घने शहरी इलाके यानी मोटे तौर पर कोतवाली सीएसपी के एरिया में पुलिस और तमाम बड़े अफसर अचानक रात 11 बजे सड़कों पर उतरे और चौक-चौराहों पर गाड़ियां छोड़कर पैदल ही चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीमें सड़कों से लेकर गलियों तक में घुस रही हैं तथा संदिग्ध नजर आने वालों से पूछताछ भी की जा रही है। सदर बाजार, गोलबाजार, नयापारा, शारदा चौक, बांसटाल, बैजनाथपारा, छोटापारा, मौदहापारा, एमजी रोड, बूढ़ापारा, बैरनबाजार, आकाशवाणी तिराहा और कटोरातालाब के आसपास के इलाके में पुलिस की टीमें पैदल घूम रही हैं और हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही हैं। सिर्फ एक घंटे की पैदल चेकिंग में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को पकड़कर थानों में भिजवा दिया है। इस इलाके में चेकिंग रातभर चेकिंग रातभर चलेगी और घने इलाके के सभी पांच थानों की पुलिस गलियों में भी जाएगी। इस दौरान अड्डों पर युवक मिले, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हर सीएसपी को उनके इलाके में टीआई, थानेदार तथा पूरी पुलिस फोर्स के साथ विजिबल पुलिसिंग के लिए पैदल ही चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसकी शुरुआत कोतवाली सीएसपी ने अपने इलाके से की है। यहां के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पैदल निकली है तथा जांच कर रही है। जांच के दौरान आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर अड्डेबाज लोगों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों तथा असमाजिक तत्वों पर सख्ती बरती जाएगी। इस दौरान अलग-अलग टीमें छोटे चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग भी करेंगी। एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे, उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button