आज की खबर

रायपुर दक्षिणः कांग्रेस चुनाव संचालन समिति में 6 पूर्व मंत्रियों के साथ रुचिर गर्ग भी… इसी सीट से गर्ग का भी नाम उछला था पिछले चुनाव में

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की आहट है, इसलिए कांग्रेस ने 9 सदस्यों की चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी है। इस समिति में आठ सदस्य बनाए गए हैं। इनमें छह पूर्व मंत्री क्रमशः सत्यनारायण शर्मा, रविंद्र चौबे, धनेंद्र साहू, मोहन मरकाम, शिवकुमार डहरिया और जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा तथा ऊधोराम वर्मा के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग का भी नाम है। मीडिया में विगत साढ़े 3 दशक में कई बड़े संस्थानों में संपादक की जिम्मेदारी निभाकर कांग्रेस में आए रुचिर गर्ग को संचालन समिति में शामिल करने की चर्चा इसलिए है, क्योंकि रायपुर दक्षिण से ही पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट के लिए रुचिर गर्ग का नाम भी उछला था। हालांकि इस बार अब तक उनके नाम की चर्चा नहीं है। रायपुर दक्षिण से कांग्रेस टिकट के लिए कई नेता खुले या गोपनीय ढंग से सक्रिय हैं। कांग्रेस ही नहीं, भाजपा के भी कई नेताओं के बधाई वाले पोस्टरों से पूरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पट गया है।

रायपुर दक्षिण सीट से भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल पिछले कई चुनावों से भारी वोटों से जीतते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रदेश में लीड का रिकार्ड बनाया था। सांसद बनने की वजह से उन्होंने यह सीट खाली की, इसलिए यहां उपचुनाव होंगे। भाजपा पर इस सीट को बचाए रखने का दबाव है, इसलिए पार्टी ने 15 दिन पहले ही दक्षिण के लिए चुनाव संचालन समिति बना दी थी। समिति में मौजूदा मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल तथा भाटापारा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को तैनात किया है। दोनों नेताओं ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नेताओं-कार्यकर्ताओं से  बैठक के दो दौर कर लिए हैं। फिर भी, माना जा रहा है कि बृजमोहन और उनकी टीम ही इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संचालन की जिम्मेदारी प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर संभालेगी, ताकि कोई कोर-कसर बाकी न छोड़ी जाए।

पीसीसी प्रमुख बैज भी कड़ी टक्कर की तैयारी में

इसी बीच, कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति में छह पूर्व मंत्रियों को रखने के पीछे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मंशा साफ है कि कांग्रेस ने भी किसी भी स्थिति में इस सीट पर तगड़े मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है। संचालन समिति में पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के साथ रुचिर गर्ग को शामिल करने के पीछे की मंशा यही है पार्टी हर मामले में सटीक रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहती है। अभी केंद्रीय चुनाव आयोग ने रायपुर दक्षिण में उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन आयोग की कार्यशैली को समझनेवालों का दावा है कि कश्मीर चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आने के बाद कभी भी रायपुर दक्षिण के लिए चुनाव की तारीख घोषित की जा सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button