बदमाशी नहीं चलेगी : 8 गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी की सड़कों पर जश्न… कुछ घंटों में छह गाड़ियां और 15 युवा अंदर

राजधानी के तेलीबांधा इलाके में आधी रात दर्जनभर गाड़ियों का काफिला निकला। ज्यादातर एसयूवी वाले इस काफिले में दो दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियां थीं। काफिले की स्पीड तो थी ही, सन रूफ और यहां तक कि खुले डोर से बाहर निकलकर युवक जश्न मनाते नजर आए। तेलीबांधा से निकलकर महासमुंद रोड पर निकले इस काफिले की हर कार में युवा ऐसे स्टंट कर रहे थे कि आसपास से गुजरनेवाले खौफजदा थे। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई और कुछ देर में पुलिस की नजर में आ गई। अफसरों ने इस हरकत को बेहद गंभीरता से लिया और फूटेज के जरिए काफिले में शामिल गाड़ियों की पड़ताल शुरू हो गई। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि कुछ मिनट में 8 गाड़ियों की पहचान की गई। इन गाड़ी मालिकों के घरों पर आज सुबह पुलिस पहुंच गईं और सभी गाड़ियों को थाने लाया गया। काफिले की स्पीड और कारों में स्टंट कर रहे 15 युवाओं को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी संपन्न परिवारों के हैं। बाकी युवाओं की तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने गिरफ्तार किए गए युवकों के साथ-साथ उन लोगों के नाम भी जारी किए हैं, जिनके नाम से गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं। जब्त गाड़ियां फार्च्यूनर (निकिता गवली), आई 20 (शैलेंद्र देवांगन) थार (मोहित परिहार), क्रेटा (साधना पांडेय), इनोवा (देवराज चौरान) और एक्सयूवी (हर्ष बिजौरा) हैं। इन गाड़ियों में स्टंट करने तथा रैश ड्राइविंग के आरोप में जिन युवाओं को पुलिस ने पकड़ा है, उनके नाम वागेश गंधर्व, वात्सल्य रंजन चौहान, देवकुमार सोनकर, रोशन गवली, राहुल गवली, भरत तारवानी, अभ्युदय मिश्रा, दिनेश दास, अभिषेक राव, वैभव खातरकर, मोहित परिहार, हर्ष बिजौरा, प्रवीण बघेले, अभिषेक साहू तथा अभिनव देवांगन बताए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि सड़कों पर स्टंटबाजी के अलावा इन युवाओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। यही नहीं, शेष आरोपियों और गाड़ियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। एसएसपी डा लाल उमेद सिंह ने कहा कि सभी जब्त गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को सोमवार को चिट्ठी लिख दी जाएगी।