आज की खबर

रायपुर ड्रग्स कार्टेल : मोतीनगर और संतोषीनगर से दो और पैडलर गिरफ्तार… टिकरापारा केस में अब तक 27 भेजे जा चुके जेल

रायपुर के चर्चित ड्रग्स कार्टेल में टिकरापारा और गंज थाने में दो बड़े केस दर्ज हैं, जिनमें गिरफ्तारियों का सिलसिला अब भी जारी है। पुलिस ने ऐसे युवकों पर फोकस किया है, जिनकी ड्रग्स बेचने में कोई न कोई भूमिका है। रायपुर क्राइम ब्रांच की निगरानी के आधार पर  टिकरापारा पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स केस में मोतीनगर के जिबरान सैफ और सतनाम भवन के पास संतोषीनगर के लक्ष्मण कौशल वीरू को ड्रग पैडलिंग में गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में कुल मिलाकर अब तक 27 लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है। इसमें कमल विहार से चल रहे पंजाब के ड्रग्स नेटवर्क के आरोपी भी शामिल हैं।
टिकरापारा ड्रग्स केस में कमल विहार के लोकल डिस्ट्रीब्यूटर तथा पंजाब के अंतर्राज्यीय स्मगलर समेत 25 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे डेढ़ करोड़ रुपए की हेरोइन मिली थी। इस केस में पुलिस ऐसे युवकों पर नजर रखे हुए थी, जिनके पहले ही डिजिटिल सबूतों में नाम मिल चुके थे। ऐसे युवक-युवक युवतियों की संख्या 20 से ऊपर बताई गई है, जिनपर पुलिस अब भी नजर रखे हुए है। इसी निगरानी के आधार पर मंगलवार की रात पुलिस ने दो अन्य पेडलर्स जिबरान एवं लक्ष्मण को गिरफ्तार किया। बता दें कि टिकरापारा ड्रग्स केस की एफआईआर में आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21सी, 27, 27(क) और 29, बीएनएस की धारा 111 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 में क्राइम रजिस्टर है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button