रायपुर ज़िला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव दूसरी बार टला… भाजपा-कांग्रेस दोनों के 8-8 सदस्य, कोई टस से मस नहीं… तीसरी चुनाव तिथि 20 मार्च, कांग्रेस का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में सबसे दिलचस्प स्थिति रायपुर जिला पंचायत की है, जहां भाजपा और कांग्रेस के साथ आठ जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीतकर आ गए हैं और मुकाबला बराबरी का हो गया है। रायपुर में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 5 मार्च को होना था। पर तारीख बढ़ाकर 12 मार्च यानी मंगलवार तय की गई। आज फिर चुनाव नहीं हुए और तारीख बढ़ाकर अब 20 मार्च कर दी गई है। दरअसल एक क्रॉस वोट से रायपुर ज़िला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फ़ैसला हो जाएगा, यह बात सब समझ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों पक्षों के आठ आठ में से एक भी वोट टस से मस नहीं हुआ है, मतलब वोटिंग हुई तो टाई का खतरा बना हुआ है। इधर, चुनाव तारीख लगातार बढ़ाने के ख़िलाफ़ कांग्रेस के युवकों ने आज जमकर प्रदर्शन किया है। कलेक्ट्रेट में कांग्रेस नेताओ ने प्रदर्शन में आरोप लगाया कि कथित हॉर्स ट्रेडिंग हो जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए बार बार तारीख़ बढ़ाई जा रही है।
कलेक्ट्रेट में धरना जमाकर बैठे कांग्रेस के संयुक्त सचिव कांग्रेस सयुक्त महासचिव विनोद तिवारी ने बताया कि आज भी सुबह 11 बजे सूचना दी गई कि चुनाव 20 मार्च को होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा इसी का जमकर विरोध किया जा रहा है। यह आरोप भी लगाया कि भाजपा के पास जिला पंचायत में बहुमत नही है, इसलिए बार बार चुनाव की तारीख़ बढ़ाई जा रही है। अगर लोकतंत्र का गला घोटा गया तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।