आम चुनाव

आखिरकार राधिका खेड़ा भाजपा में, पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में लिया प्रवेश

इधर, सुशील आनंद ने राधिका को भेजा मानहानि का नोटिस

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संचार विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाकर कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की टीम में शामिल राधिका खेड़ा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाने के बाद राधिका के जिस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट आ रहे थे. कांग्रेस के सभी नेताओं पर जिस तरह वे आरोप लगा रही थीं और इस्तीफे में जिस तरह उन्होंने खुद के रामभक्त होने का उल्लेख किया था, उससे यह संभावना पहले से ही जताई जा रही थी कि राधिका भाजपा में ही जाएंगी। यह भी कहा गया था कि राधिका दिल्ली में जिन अरविंदर लवली के खेमे से जुड़ी हैं, वह कुछ दिन पहले ही भाजपा में जा चुके हैं। इस तरह की तमाम चर्चाओं पर मंगलवार को राधिका के भाजपा प्रवेश के बाद न सिर्फ विराम लग गया, बल्कि उन्होंने यहां जो आरोप लगाए थे, उनकी विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

इस बीच, सुशील आनंद शुक्ला ने वकील संदीप दुबे के जरिए राधिका को मानहानि का नोटिस भिजवा दिया है। इसमें उन्होंने राधिका के आरोपों को पूरी तरह भाजपा प्रेरित तथा अपमानजनक करार दिया और कहा है कि राधिका के साथ उनका नार्को टेस्ट करवाया जाए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। गौरतलब है, सुशील ने राधिका के लगातार आरोपों के बाद भी चुप्पी अख्तियार कर रखी थी, लेकिन सोमवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस लेकर राधिका के आरोपों को न सिर्फ झूठ और मनगढ़ंत बताया था, बल्कि मानहानि का नोटिस भेजने की बात भी कही थी। नोटिस मंगलवार को भेजी गई है।

राधिका के साथ शेखर सुमन भी भाजपा में, वे भी कांग्रेस के टिकट से लड़ चुके लोकसभा चुनाव

उधर, राधिका ने भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में जाकर पार्टी में प्रवेश लिया। उनके साथ एक्टर शेखर सुमन भी भाजपा में शामिल हुए। शेखर को भी कांग्रेस ने दो चुनाव पहले बिहार में लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था, लेकिन वे शत्रुघ्न सिन्हा से चुनाव हार गए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button