आज की खबर
PWD Transfers : डेढ़ दर्जन से ज्यादा इंजीनियरों के तबादले… जमे हुए मंझौले अफसरों को दूसरी जगह भेजा

छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने प्रदेशभर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा सहायक अभियंताओं और उप अभियंताओं के तबादले कर दिए हैं। दो तबादला सूचियां शुक्रवार को जारी की गई हैं। बस्तर में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू हो रहे हैं, या होने वाले हैं इसलिए वहां के ज्यादातर इंजीनियरों के जिले ही बदले हैं, संभाग बस्तर ही है। सभी तबादले समन्वय में किए गए हैं और प्रभावित इंजीनियरों को तुरंत नई पदस्थापना पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले पीडब्लूडी में सीई और ईई लेवल पर तबादले हुए थे। सूत्रों के अनुसार सीई और ईई लेवल के कुछ अफसरों की एक और सूची जल्द जारी हो सकती है।

