आज की खबर

पीएससी स्कैम : सीबीआई के रायपुर, महासमुंद में छापे… कोचिंग संस्थान, होटल और सरकारी डाक्टर के परिसर घेरे में

छत्तीसगढ़ में पीएससी स्कैम की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अलग-अलग टीमों ने रायपुर और महासमुंद में पांच परिसरों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने इन छापों में एक सरकारी डाक्टर के घर, रायपुर में फूल चौक के पास एक होटल, सिविल लाइंस स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के अलावा महासमुंद में बारनवापारा अभयारण्य के आसपास सरकारी गेस्ट हाउस को भी कवर किया है। सभी जगह जांच पूरी करने के बाद सीबीआई टीम निकल गई है। छापों में सीबीआई को कुछ अहम सबूत मिलने तथा इस आधार पर आने वाले दिनों में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है। सीबीआई की ओर से इस छापेमारी में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। जहां छापेमारी की गई, वहां आसपास के लोगों ने सीबीआई टीम के आने और रात तक रहने की सूचना दी है।

सीबीआई पीएससी स्कैम में एक पूर्व आईएएस अफसर टामन सिंह सोनवानी, एक उद्योगपति एसके गोयल समेत आधा दर्जन लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी किसी को जमान नहीं मिली है। इस मामले में सीबीआई की ओर से अभी चालान पेश नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच की रफ्तार बढ़ा दी गई है। ताजा छापेमारी इसी सिलसिले में की गई है। सरकारी डाक्टर को छापेमारी में क्यों कवर किया गया, होटल का इस स्कैम में क्या कनेक्शन है, कोचिंग इंस्टीट्यूट की क्या भूमिका है तथा अभयारण्य के सरकारी गेस्ट हाउस का क्या कनेक्शन है, अभी इनमें से किसी भी सवाल के जवाब नहीं मिले हैं। सिर्फ यही पता चल रहा है कि टेक्निकल एविडेंस जब्त किए गए हैं, यानी छापेमारी में सीबीआई मोबाइल-लैपटाप जैसी डिवाइस जब्त करके ले गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button