आज की खबर

महासमुंद कालेज के प्रिंसिपल, पिथौरा के 4 असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड… इन टीचर्स ने भी कर डाली खरीदी में गड़बड़ी

कालेजों से एक नए तरह का मामला यह आया है कि सामग्री खरीदी में गड़बड़ी के मामले में सरकारी महासमुंद लोहराकोट कालेज के प्रिंसिपल और पिथौरा के चार असिस्टेंट प्रोफसरों को उच्च शिक्षा विभाग ने सीधे सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए प्रिंसिपल डा. एसएस तिवारी तथा पिथौरा सरकारी कालेज के सस्पेंड असिस्टेंट प्रोफेसरों में डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. बृहस्पतु सिंह विशाल, पीठी सिंह ठाकुर और डॉ. एसएस दीवान हैं। सस्पेंड टीचर्स में चार डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त हैं।

उच्च शिक्षा विभाग से जारी निलंबन आदेश के मुताबिक प्रिंसिपल डॉ. तिवारी पर पीएम-उषा मद की राशि में गड़बड़ी का प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। इसी तरह पिथौरा कालेज में भी पीएम-उषा मद से प्राप्त राशि से खरीदी में प्रावधानों का पालन नहीं किया गया, जिसमें चार असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सीमा, डा. बृहस्पतु, पीठी सिंह और डा. दीवान प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक इनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के उल्लंघन के दायरे में पाया गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत की गई है। आदेश के मुताबिक सस्पेंशन अवधि के दौरान सभी का मुख्यालय क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय, रायपुर रहेगा। इन मामलों में प्रकरण में विभागीय जांच भी की जाएगी। यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। शासन की इस कार्रवाई को शासकीय संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button