जेल से निकलकर कवर्धा सदन में मजदूरी के दौरान फरार कैदी का सुराग नहीं… पुलिस ने रखा 5 हजार रुपए का ईनाम

रायपुर सेंट्रल जेल से कवर्धा सदन में काम करने लाया गया मथुरा (यूपी) का बंदी चंद्रवीर उर्फ पिंटू सिंह 21 अगस्त को फरार हो गया था, जिसका लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी पता नहीं चला है। पुलिस के मुताबिक उसे पिछले साल 24 जुलाई को 16 साल की कैद और 3 लाख रुपए जुर्माने या नहीं देने पर 6 साल की और कैद की सजा सुनाई गई थी, तब से वह रायपुर जेल में था। पुराना जेल मुख्यालय के पीछे कवर्धा सदन में मरम्मत का काम करने के लिए उसे 5 कैदियों के साथ पहरेदार मनीष राजवाड़े की निगरानी में भेजा गया, जहां से वह भाग निकला।
कैदी चंद्रवीर का फरारी के एक माह बाद भी पता नहीं चल सका है। पुलिस उसके छत्तीसगढ़ के साथ-साथ यूपी के ठिकानों तक पहुंच चुकी है, नजर रखी जा रही है लेकिन फरार कैदी का कोई सुराग नहीं मिला है। इस वजह से शुक्रवार को रायपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ नहीं बता रही है, लेकिन जानकारों के मुताबिक जेल से बाहर आकर कवर्धा सदन में मजदूरी के दौरान उसकी फरारी को पुलिस ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। उसकी तलाश में कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारियां हुई हैं, लेकिन अब तक पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है।