आज की खबर

गौवंश से भरा ट्रक वीआईपी रोड पर नाका लगाकर पकड़ा पुलिस ने… 11 मवेशी निकले, 4 अरेस्ट जिनमे एक अंतर्राज्यीय तस्कर

वीआईपी रोड पर राजधानी की माना पुलिस ने एक ट्रक का पीछा किया और इसे बुधवार को आधी रात टेमरी में सिग्नल के पास घेर लिया। पुलिस को ट्रक में गौवंश होने की सूचना मिली थी, जो जांच में सही पायी गई। पुलिस ने ट्रक पर सवार चार युवकों विकास कुमार वर्मा, संतोष यादव, शेषनारायण और खोरबहरा यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके ख़िलाफ़ पशु क्रूरता अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।पकड़े गए तीन युवक क्रमशः बलौदबाज़ार और महासमुंद के हैं। चौथा खोरबहरा नुवापाड़ा ओडिशा का है। पुलिस ने उसे अंतर्राज्यीय तस्कर बताया है। ट्रक से 11 मवेशियों को उतारकर गौठान पहुंचा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार माना पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ट्रक में मवेशी भरकर माना आ रहे है। मामला संवेदनशील था इसलिए आला अफसरों की निगरानी में माना पुलिस ने एक्शन शुरू किया। एक टीम ट्रक की लोकेशन पर पीछा करने निकली और एक टीम टेमरी सिग्नल पर नाका लगाकर बैठ गई। ट्रक इसी नाके में फँसा, क्योंकि पीछे भी पुलिस थी। चारों युवकों को उतारकर मवेशियों के संबंध में पूछताछ करने पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। तब पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मवेशी तथा अशोक लिलैंड ट्रक नंबर सी जी 04 एन पी 9077 को जब्त कर लिया। आरोपियों पर अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button